गुजरात जायंट्स की रोमांचक जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 11 रनों से दी मात

Thrilling victory of Gujarat Giants, beat Delhi Capitals by 11 runs
गुजरात जायंट्स की रोमांचक जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 11 रनों से दी मात
दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम गुजरात जायंट्स गुजरात जायंट्स की रोमांचक जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 11 रनों से दी मात
हाईलाइट
  • एश्ले गार्डनर ने नाबाद अर्धशतक के साथ दो अहम विकेट चटकाए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का 14वां मुकालबा आज दिल्ली कैपिटल्स महिला और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने 11 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर गुजरात की टीम ने एक लो स्कोरिंग एनकाउंटर अपने नाम किया।  

गार्डनर और वोल्वार्ड्ट ने दिखाया दम

मुकाबले की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स महिला की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दिल्ली की गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए गुजरात की टीम को रन बनाने का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। एक समय पर गुजरात की टीम 10 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर केवल 53 रन ही बना सकी थी। लेकिन इसके बाद गार्डनर और वोल्वार्ड्ट की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 150 रनों के करीब पहुंचाया। गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट गवांकर 147 रनों का टोटल हासिल किया। गार्डनर ने नाबाद 51 रन और वोल्वार्ड्ट ने 57 रनों की पारी खेली। दिल्ली की ओर से जोनासन ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए। 

गुजरात के गेंदबाजों का कहर

छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मजबूत बल्लेबाजी लाईन-अप वाली दिल्ली कैपिटल्स ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और पांच ओवरों में महज एक विकेट गवांकर 45 रन बना लिए। लेकिन 5वें ओवर के बाद गुजरात के गेंदबाजों ने कमाल की वापसी करते हुए एक-एक कर दिल्ली के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजना शुरु कर दिया। दिल्ली की टीम ने केवल 50 रनों के भीतर अपने 7 बल्लेबाजों को गवां दिया। लेकिन अरुंधति रेड्डी और शिखा पांडे की जोड़ी ने हार की कगार पर पहुंच चुकी दिल्ली की मैच में वापसी कराई। दोनों बल्लेबाजों ने 9वें विकेट के लिए 35 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। लेकिन 18वें ओवर में किम गार्थ ने अरुंधति रेड्डी को 25 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज मुकाबले को फिर से गुजरात के पक्ष में ला खड़ा कर दिया। अगले ही ओवर में एश्ले गार्डनर ने पूनम यादव को आउट कर गुजरात को जीत दिलाई। गुजरात की ओर से गार्थ, गार्डनर और तनुजा कंवर ने 2-2 विकेट हासिल किए। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स महिला- मेग लेनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव।

गुजरात जायंट्स- सोफिया डंक्ली, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गार्थ, तनुजा कंवर, मानसी जोशी, अश्विनी कुमारी। 
 

Created On :   16 March 2023 10:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story