वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

Under-19 World Cup: Two West Indies players Corona positive
वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
अंडर-19 विश्व कप वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
  • वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट में कोविड-19 से प्रभावित होने वाली तीसरी टीम है

डिजिटल डेस्क, सेंट किट्स। अंडर-19 विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम के दो खिलाड़ी ओनाजे अमोरी और जेडन कारमाइकल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दी। टूर्नामेंट की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने केविन विकम और नाथन एडवर्डस को दोनों खिलाड़ियों की जगह टीम में आने की अनुमति दी है जो कुछ दिनों तक क्वारंटीन में रहने के बाद टीम से जुडेंगे।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, अंडर-19 क्रिकेट वल्र्ड कप 2022 की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने केविन विकम और नाथन एडवर्डस को वेस्टइंडीज टीम में ओनाजे एमोरी और जेडन कारमाइकल की जगह आने की मंजूरी दे दी है।

वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट में कोविड-19 से प्रभावित होने वाली तीसरी टीम है। जनवरी की शुरुआत में जिम्बाब्वे के चार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और कुछ दिन पहले ही भारत छह खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आए गए थे।

अंडर-19 वल्र्ड कप में वेस्टइंडीज की अब तक एक जीत और एक हार हुई है। उन्होंने स्कॉटलैंड को सात विकेट से हराने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से अपना पहला मैच गंवाया था।

आईएएनएस

Created On :   21 Jan 2022 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story