खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं

- कोच ने नेपाल टीम की भी प्रशंसा करते हुए कहा
- नेपाल ने अच्छा खेला
- उन्होंने बहुत सुधार किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमैक का कहना है कि वह अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। भारतीय टीम ने रविवार को काठमांडू के दशरथ स्टेडियम में मेजबान नेपाल के खिलाफ दूसरे दोस्ताना मुकाबले में 2-1 से जीत दर्ज की।
सुनील छेत्री की अगुवाई वाली टीम ने दो सितंबर को पहले मैच में 1-1 से ड्रॉ खेला था। स्टीमैक ने कहा, मुझे लगता है कि यह फुटबॉल का एक अच्छा खेल रहा जिसका सभी प्रशंसकों ने आनंद लिया।
यह मुकाबला पिछले मैच की तुलना में काफी बेहतर था। हमें खिलाड़ियों को उनके रवैये और खेल को जीतने पर बधाई देनी चाहिए। स्टीमैक ने कहा कि दोनों अंतरराष्ट्रीय टीमों में भारत बेहतर बनकर उभरा है।
कोच ने नेपाल टीम की भी प्रशंसा करते हुए कहा, नेपाल ने अच्छा खेला, उन्होंने बहुत सुधार किया। मैं देख सकता हूं कि टीम ने दो महीने की तैयारी के दौरान खेल को सुधारा है। लेकिन मुझे लगता है कि भारत के पास अभी भी सुधार करने के लिए बहुत कुछ है।
आईएएनएस
Created On :   6 Sept 2021 3:30 PM IST