झूलन वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचीं

Womens ranking: Jhulan moves to second place in ODI rankings
झूलन वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचीं
महिला रैंकिंग झूलन वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचीं
हाईलाइट
  • बेथ मूनी आठवें स्थान पर आ गई हैं

डिजिटल डेस्क, दुबई। भारत की गेंदबाज झूलन गोस्वामी आईसीसी की जारी महिला वनडे रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गई हैं। ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हेली बल्लेबाजी की सूची में नंबर दो पर हैं और वह शीर्ष स्थान पर मौजूद लिजेले ली से महज 11 रेटिंग अंक पीछे हैं। बेथ मूनी आठवें स्थान पर आ गई हैं।

झूलन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई तीन मैचों की सीरीज में चार विकेट लिए थे। हालांकि, भारत को यह सीरीज 1-2 से गंवानी पड़ी थी। गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड की अन्या श्रुबसोले और कैटी क्रॉस ने शीर्ष-10 में जगह बनाई और दोनों खिलाड़ी क्रमश: नौंवें और 10वें नंबर पर हैं।

श्रुबसोले ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम दो वनडे में तीन विकेट लिए जिससे उन्होंने रैंकिंग में चार स्थान का सुधार किया। कैटी ने पांचवें वनडे में 44 रन देकर तीन विकेट लिए जिससे उन्होंने पांच स्थान का उछाल किया।

ऑलराउंडर रैंकिंग में एश्ले गार्डनर छठे जबकि एलिसे पेरी दो स्थान गिरकर तीसरे नंबर पर आ गई हैं और दक्षिण अफ्रीका की मरिजाने काप शीर्ष पर पहुंच गई हैं। झूलन ऑलराउंडर रैंकिंग में तीन स्थान के सुधार के साथ शीर्ष-10 में पहुंच गई हैं।

आईएएनएस

Created On :   28 Sept 2021 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story