South Africa vs Zimbabwe: लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके मुल्डर, 367 रन की पारी खेलकर बने साउथ अफ्रीका की हाईएस्ट स्कोरर

- साउथ अफ्रीकी कप्तान मुल्डर ने ठोका तिहरा शतक
- लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
- मैथ्यू हेडन और हाशिम आमला समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बुलवायो में साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी साउथ अफ्रीका ने 626 रन बनाकर घोषित की। साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने 367 रन की धमाकेदार पारी खेली। वह केवल 33 रन से ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। मुल्डर ने अपनी पारी में 49 चौके और 4 छक्के जड़े।
सहवाग ने बाद सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी लगाई
कप्तान के रूप में अपना पहला टेस्ट खेल रहे मुल्डर भारत के वीरेंद्र सहवाग के बाद सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 297 गेंदों में अपनी ट्रिपल सेंचुरी पूरी की। वहीं सहवाग ने साल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंदों में यह कारनामा किया।
वह साउथ अफ्रीका की तरफ से ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले हाशिम अमला ने तिहरा शतक लगाया था। उन्होंने अमला के 311 रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। इसके साथ ही वह जिम्बाब्वे में तिहरा शतक लगाने वाले भी पहले बल्लेबाज बने। उनसे पहले जिम्बाब्वे में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम था, जिन्होंने 2004 में बुलावायो में खेले गए टेस्ट में 270 रन बनाए थे।
विदेशी जमीन पर सबसे बड़ी पारी
मुल्डर विदेश में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स के नाम था जिन्होंने 365 रन की पारी खेली थी। मुल्डर ने 324 गेंदों में 350 रन पूरे किए, जो कि टेस्ट में किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज 350 रन हैं। पहले ये रिकॉर्ड मैथ्यू हेडन (402 बॉल) के नाम था।
बात करें मैच की तो साउथ अफ्रीका ने अपनी पारी 626/5 पर घोषित की। टीम की तरफ से मुल्डर के अलावा लुहान-डी-प्रिटोरियस ने 82 और डेविड बेडिंगम ने 78 रन की पारी खेली। वहीं जिम्बाब्वे की तरफ से तनाका चिवांगा और कुंडे मतिजीमु को 2-2 विकेट मिले। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे ने एक विकेट पर 51 रन बना लिए हैं।
Created On :   7 July 2025 10:33 PM IST