India v/s England: 2 मैच..3 शतक..584 रन, शुभमन गिल तोड़ सकते हैं डॉन ब्रेडमैन का महारिकॉर्ड

2 मैच..3 शतक..584 रन, शुभमन गिल तोड़ सकते हैं डॉन ब्रेडमैन का महारिकॉर्ड
  • इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार बैटिंग कर रहे कप्तान गिल
  • दो मैचों में बना चुके 584 रन
  • 10 जुलाई से शुरू होगा तीसरा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। लीड्स में खेले गए पहले मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए बर्मिंघम टेस्ट में रिकॉर्ड जीत दर्ज की। इसकी साथ ही टीम इंडिया ने 1-1 की बराबरी कर ली। भारत की इस जीत में कप्तान शुभमन गिल ने अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। अब उनके पास इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन के कीर्तिमान को ध्वस्त करने का शानदार मौका है। दरअसल, ब्रेडमैन के नाम एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 974 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है।

ये कारनामा उन्होंने साल 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। इस सीरीज में पांच मुकाबले खेले गए थे। वहीं दूसरी तरफ बात करें टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की तो उन्होंने इस सीरीज में अभी तक खेले गए दो मैचों में तीन शतकों की सहायता से 584 रन बनाए हैं। उन्हें ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब केवल 390 रन की जरूरत है और अभी उनके पास 3 मैचों की 6 पारियां और हैं।

शानदार फॉर्म में चल रहे गिल

कप्तान शुभमन गिल तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के अभी तक के मुकाबलों में शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। उन्होंने पहले मैच की पहली पारी में 147 रन की पारी और इसके बाद दूसरे टेस्ट के पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे। बर्मिंघम में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने सुनील गावस्कर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया। एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन (430) बनाकर उन्होंने सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसके अलावा एक मैच की दोनों पारियों में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले वह टीम इंडिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले यह कारनामा लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने किया था।

विराट कोहली के रिकॉर्ड को भी तोड़ा

इसी के साथ गिल एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली (293) के नाम था, जो कि उन्होंने 2017 में दिल्ली टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। इस मैच की पहली पारी में कोहली ने 243 और दूसरी में 50 रन बनाए थे।

Created On :   7 July 2025 5:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story