टी-20 वर्ल्ड कप 2024: नामिबिया ने किया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई, अब टूर्नामेंट में केवल एक टीम की जगह शेष

नामिबिया ने किया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई, अब टूर्नामेंट में केवल एक टीम की जगह शेष
  • अगले साल जून में खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप
  • इस मेगा इवेंट में पहली बार 20 टीमें लेंगी हिस्सा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में अब लगभग छह महीने शेष रह गए हैं। अगले साल जून में खेले जाने वाले क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट के महाकुंभ में इस बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसकी 19वीं टीम आज अफ्रीका क्वालिफायर राउंड से नामीबिया के रूप में मिल चुकी है। अब इस मेगा इवेंट में केवल एक टीम की जगह शेष बची है, जो इसी अफ्रीका क्वालिफायर राउंड के जरिए तय होगी। इस इकलौते स्थान के लिए जिम्बाब्वे, केन्या और युगांडा के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है।

पहली बार 20 टीमों के साथ होगा टूर्नामेंट

साल 2007 में शुरू हुए टी-20 वर्ल्ड कप के अब तक आठ संस्करण खेले जा चुके हैं। इस दौरान केवल अधिकतम 16 टीमों के साथ ही यह टूर्नामेंट खेला गया है। लेकिन इसके नौवें संस्करण में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। जिन्हें 5-5 की संख्या में कुल चार ग्रुप्स में बांटा जाएगा। जिसके बाद हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करेंगी। जहां उन्हें 4-4 की संख्या में दो ग्रुप्स में बांटा जाएगा। जिनमें से 2-2 टीमें सेमीफाइनल मुकाबले खेलेंगी और फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान टूर्नामेंट में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट में कर चुकी हैं 19 टीमें क्वालिफाई

पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद क्वालिफाई कर चुकी 12 टीमों के अलावा अब आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया ने टूर्नामेंट के अगले संस्करण में जगह बना ली है। जिससे वेस्ट इंडीज, अमेरिका, भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स समेत कुल 19 टीमों की जगह इस टूर्नामेंट के मुख्य राउंड में पक्की हो चुकी है। बता दें कि फटाफट क्रिकेट का यह मेगा इवेंट अगले साल 4 जून से 30 जून के बीच वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा।

Created On :   28 Nov 2023 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story