Asia Cup India Squad 2025: एशिया कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान की डेट हुई कंफर्म! इस दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे अजीत अगरकर

- 9 से 28 सितंबर के बीच खेला जाएगा एशिया कप
- इस बार टी20 फॉर्मेंट में खेला जाएगा टूर्नामेंट
- सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं टीम का नेतृत्व
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशियाई क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप का आगाज अगले महीने 9 तारीख से हो रहा है। इस मेगा इवेंट के लिए बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका और पाकिस्तान भी जल्द ही अपने स्क्वाड की घोषणा कर सकते हैं। इस बीच भारतीय स्क्वाड पर बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 19 अगस्त को मुंबई में अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए से भारतीय टीम का ऐलान करेंगे।
कहा जा रहा है कि मेडिकल और फिटनेस रिपोर्ट 'ओके' होने पर ही प्लेयर्स को एशिया कप स्क्वाड में शामिल किया जाएगा। पिछले दिनों शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी की अटकलें लगाई जा रही हैं। दावा किया जा रहा है कि वह बतौर उपकप्तान एशिया कप में खेल कर सकते हैं।
इन खिलाड़ियों की जगह लगभग पक्की
एशिया कप के लिए वैसे तो अभी किसी भी खिलाड़ी के नाम पर मुहर नहीं लगी है। लेकिन हर्निया की सर्जरी के बाद सूर्यकुमार यादव का बतौर कप्तान टीम के साथ जुड़ना तय माना जा रहा है। हालांकि उपकप्तान कौन होगा, इसको लेकर अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा रहा है। शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी दी जाएगी इसे लेकर अभी संशय है। वहीं सूर्यकुमार यादव के साथ ओपनर अभिषेक शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का स्थान पक्का माना जा रहा है।
इनके अलावा तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या का स्थान भी पक्का माना जा रहा है। वहीं, रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को ड्रॉप किया जा सकता है। 2024 टी20 वर्ल्डकप के खिताबी मुकाबले के बाद कोई भी टी20 मैच न खेलने वाले जसप्रीत बुमराह की एशिया कप में टीम इंडिया के पेस अटैक को लीड कर सकते हैं। उनके अलावा मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं स्पिन अटैक की जिम्मेदारी कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती संभाल सकते हैं।
Created On :   14 Aug 2025 11:35 PM IST