कोलकाता लॉ कॉलेज मामला: कोर्ट ने बढ़ाई मनोजीत समेत तीनों मुख्य आरोपियों की पुलिस हिरासत, सिक्योरिटी गार्ड की जमानत अर्जी की खारिज

- अलीपुर कोर्ट में पेश हुए आरोपी
- कोर्ट ने बढ़ाई पुलिस हिरासत
- मुख्य आरोपी 8 जुलाई और सिक्योरिटी गार्ड की 4 जुलाई तक बढ़ाई हिरासत
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। कोलकाता लॉ कॉलेज के कथित गैंगरेप मामले में अलीपुर कोर्ट ने मंगलवार को तीनों मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुखोपाध्याय को 8 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। वहीं सिक्योरिटी गार्ड पिनाकी बनर्जी को 4 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा।
पुलिस ने आरोपियों को बीते गुरुवार (26 जून) को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें शुक्रवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था। मंगलवार को समय पूरा होने के बाद जब उन्हें कोर्ट में दोबारा पेश किया गया, तो उनकी पुलिस हिरासत 8 जुलाई तक बढ़ा दी।
इस मामले में शनिवार को कॉलेज के एक सिक्योरिटी गार्ड को भी गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने उसे मंगलवार तक की पुलिस हिरासत में भेजा गया था। अब उसकी हिरासत की अवधि 4 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। कोर्ट ने जांचकर्ताओं को और पूछताछ करने की अनुमति देते हुए पुलिस हिरासत बढ़ाई है।
सिक्योरिटी गार्ड को नहीं मिली राहत
मामले का आरोपी सिक्योरिटी गॉर्ड पिनाकी बनर्जी की तरफ से दायर जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया। पिनाकी के वकील ने कोर्ट में जमानत की गुहार लगाते हुए तर्क दिया कि उनके मुवक्किल का कोई पुराना क्रमिनल रिकॉर्ड नहीं है और वह अपनी ड्यूटी की जगह छोड़कर नहीं गया था। कोर्ट ने सिक्योरिटी गॉर्ड की याचिका खारिज की और उसे 4 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया।
क्या है पूरा मामला?
24 वर्षीय पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 25 जून की शाम दो सीनियर छात्रों और एक पूर्व छात्र (एलुमनस) ने कॉलेज कैंपस के गार्ड रूम में उसके साथ गैंग रेप किया। इसके बाद पीड़िता की शिकायत के आधार पर पहले ही तीन मुख्य आरोपियों - मनोजित मिश्रा, प्रोमित मुखर्जी और जैब अहमद- को गिरफ्तार किया गया। बाद में सिक्योरिटी गार्ड को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जो घटना के समय मौके पर मौजूद था। पुलिस के मुताबिक, गार्ड की बातों में विरोधाभास था और कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में वह वहां मौजूद दिखाई दे रहा है।
Created On :   1 July 2025 11:41 PM IST