कोलकाता दुष्कर्म मामला: 'अपराधियों को सजा देने के बजाय संरक्षण देने का काम कर रही सरकार..', सुधांशु त्रिवेदी ने टीएमसी पर बोला तीखा हमला

- कोलकाता दुष्कर्म मामले पर गरमाई सियासत
- बीजेपी ने सत्ताधारी टीएमसी पर लगाया बड़ा आरोप
- मुख्य आरोपी के टीएमसी से जुड़े होने का किया दावा
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। कोलकाता में लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी सत्ताधारी टीएमसी पर इसे लेकर हमलावर है। भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार में बहन-बेटियों के साथ बलात्कार और अत्याचार होना आम बात हो गई है।
अपराधियों को संरक्षण दी रही टीएमसी
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत ने कहा, "पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सत्ता में वापसी से ही, बंगाल की बहन और बेटियों पर जिस व्यवस्थित तरीके से दुर्दांत दुष्कर्मों का दौर प्रारंभ हुआ था वो थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार पुन: एक ऐसी ही घटना प्रकाश में आई है। मामला संदेशखाली का हो, आरजी कर मेडिकल कॉलेज का हो, कोलकाता लॉ कॉलेज का हो या बंगाल के किसी भी विद्यालय का हो, ऐसा प्रतीत होता है कि ममता बनर्जी के राज में बंगाल की बहन-बेटियों के साथ बलात्कार और अत्याचार होना बहुत सहज और सामान्य सी बात हो गई है। यह इसलिए चिंता का विषय है क्योंकि अधिकांश मामलों में उन अपराधियों का कोई न कोई संबंध सत्ताधारी दलों के साथ साफ-साफ दिखाई पड़ रहा है। इससे ये बात स्पष्ट है कि इन अपराधियों को सजा देने के बजाय संरक्षण देने का काम तृणमूल कांग्रेस की सरकार कर रही है। भाजपा इस दुखद क्षण में हर उस बहन और बेटी के साथ खड़ी है जो तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिक संरक्षण में होने वाले अपराध की शिकार है।"
मुख्य आरोपी के टीएमसी से जुड़े होने का किया दावा
इससे पहले बीजेपी नेता अमित मालवीय ने मामले के तीन आरोपियों में से एक के टीएमसी से जुड़े होने का दावा किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'हैरान कर देने वाली घटना! एक महिला लॉ छात्रा के साथ कॉलेज परिसर में गैंगरेप हुआ, आरोपियों में एक पूर्व छात्र और दो कॉलेज स्टाफ शामिल हैं।' इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले में एक तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा व्यक्ति भी शामिल है।
चार आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 10 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। घटना 25 जून की शाम की है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने छात्रा को कॉलेज कैंपस के कमरे में ले जाकर उसके साथ डेढ़ घंटे तक दुष्कर्म किया।
आरोपियों में मोनोजीत मिश्रा (31), जैब अहमद (19) और प्रमित मुखर्जी (20) शामिल हैं। मुख्य आरोपी मोनोजीत कॉलेज का पूर्व छात्र है। बाकी के दो 2कॉलेज के छात्र हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मोनोजीत ने शादी का ऑफर दिया था, लेकिन मैंने मना कर दिया था। जब आरोपियों ने मुझे गार्ड रूम में बंद किया तब मैंने उनके पैर पकड़कर बाहर जाने का बोला था।
Created On : 27 Jun 2025 10:26 PM IST