- Dainik Bhaskar Hindi
- Crime
- Two arrested for killing student in Bijnor
उत्तर प्रदेश : बिजनौर में छात्र की हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले की पुलिस ने एक छात्र की हत्या करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान यश चौधरी और रोहन के रूप में हुई है। बिजनौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि घटना 23 नंवबर को दोपहर 3:40 बजे हुई जब छात्र नूरपुर रोड पर स्थित कृष्णा कॉलेज से पढ़ाई के बाद अपने घर वापस लौट रहा था।
हमलावर बाइक सवार थे और उन्होने छात्र पर कई गोलियां चलाईं, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल बिजनौर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की सनसनीखेज प्रकृति को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया, जिन्होंने तकनीकी विश्लेषण के बाद संदिग्ध की पहचान यश चौधरी और रोहन रूप में की। एसपी ने बताया कि, 25/26 नंवबर दरमियानी रात को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना पर दोनों आरोपी की गिरफ्तारी के काली माता मंदिर झालू रोड पर जाल बिछाया।पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सूझबूझ से घेराबंदी कर दो आरोपियों गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 2 तमंचा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस व 2 जिंदा कारतूस और घटना मे इस्तेमाल बाइक बरामद की।
एसपी ने कहा कि दोनों आरोपियों ने अपराध को कबूल किया है।आरोपी रोहन भी कृष्णा कॉलेज का बीफार्मा का छात्र है। मृतक शामिक भी इसी कॉलेज से बीबीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था।मृतक शामिक द्वारा रोहन को उसके दोस्तो (छात्राओं) के समाने अभद्र टिप्पणी कर बेज्जती की जाती थी। जिससे उसे काफी शमिर्ंदगी उठानी पड़ती थी।इससे क्षुब्ध होकर आरोपी रोहन ने अपने साथी यश के साथ शामिक की हत्या करने की योजना बनाई।और 23 नंवबर को शामिक को कॉलेज के बाहर निकलते ही यश व रोहन ने शामिक गोली मारकर हत्या कर दी।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
न्यूजीलैंड बनाम भारत : भारत दूसरे वनडे में बराबरी के लिए उतरेगा
महिलाओं पर फिसली बाबा रामदेव की जुबान: कुछ न भी पहनें तो अच्छी लगती हैं- साड़ी पर बात करते करते कहां बहके बाबा रामदेव, बगल में बैठीं डिप्टी सीएम की पत्नी भी झेंप गईं, महिला आयोग ने भी फटकारा
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट पर अंतहीन वैधानिक अपीलों का बोझ डालना बंद करे सरकार: अटॉर्नी जनरल