पर्व: महाशिवरात्रि पर करें भगवान शिव की पूजा, लेकिन भूल कर भी ना करें ये काम

Do not forget this work on Mahashivaratri
पर्व: महाशिवरात्रि पर करें भगवान शिव की पूजा, लेकिन भूल कर भी ना करें ये काम
पर्व: महाशिवरात्रि पर करें भगवान शिव की पूजा, लेकिन भूल कर भी ना करें ये काम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस बार महाशिवरात्रि पर सैंकड़ों सालों बाद शुक्र और शनि का योग बन रहा है। जिसके कारण यह शिवरात्रि और भी खास है। इस मौके पर देशभर के में शिव मंदिरों में धूम रहेगी। बता दें कि फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि कहा जाता है। इस दिन भक्त भोलेनाथ की पूजा और व्रत करते हैं। 

शिवरात्रि के इस महापर्व पर कई भक्त व्रत रखते हैं और शिव की आराधना करते हैं। लेकिन कई बार भूल और गलती से हुए कार्य आपकी आराधना में खलल डाल सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि इस दिन हमें कई चीजों से बचना चाहिए। ज्योतिषास्त्र के अनुसार इस दिन कई कामों को भूल कर भी नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं शिवरात्रि के दिन और पूजा में किन बातों का रखें विशेष ध्यान...

21 फरवरी को मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, जानें पूजा शुभ मुहूर्त

ध्यान रखें ये बातें
. इस दिन सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए और बिना स्नान किए कुछ भी नहीं खाना चाहिए।
. यदि व्रत रख रहे हैं तो स्नान के बाद साफ और स्वच्छा कपड़े पहनें, जरूरी नहीं वस्त्र नए हों। ध्यान रखें इस दिन काले रंग के कपड़े ना पहनें।
. शिवरात्रि पर चावल, दाल और गेहूं से बने खाद्य पदार्थों से दूर रहना चाहिए।
. भगवान शिव की पूजा में टूटे हुए चावल नहीं चढ़ाया जाना चाहिए।
. शिवलिंग पर कभी भी तुलसी की पत्ती नहीं चढ़ाएं।

महादेव की पूजा के लिए सोमवार क्यों है विशेष दिन? जानें कारण

. शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से पहले यह ध्यान रखें कि पाश्चुरीकृत या पैकेट का दूध इस्तेमाल ना करें और शिवलिंग पर ठंडा दूध ही चढ़ाएं।
. अभिषेक हमेशा ऐसे पात्र से करना चाहिए जो सोना, चांदी या कांसे का बना हो, अभिषेक के लिए कभी भी स्टील, प्लास्टिक के बर्तनों का प्रयोग ना करें।
. शिवलिंग पर सबसे पहले पंचामृत चढ़ाना चाहिए।
. भगवान शिव को भूलकर भी केतकी और चंपा फूल नहीं चढ़ाएं। ऐसा कहा जाता है कि इन फूलों को भगवान शिव ने शापित किया था। 
. केतकी का फूल सफेद होने के बावजूद भोलेनाथ की पूजा में नहीं चढ़ाना चाहिए।

Created On :   18 Feb 2020 5:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story