Sawan 2025: इस सावन जरूर करें धतूरे का ये उपाय, बरसेगी महादेव की कृपा

इस सावन जरूर करें धतूरे का ये उपाय, बरसेगी महादेव की कृपा
  • धतूरा का उपाय धन संबंधी समस्याएं दूर करता है
  • धतूरा के उपाय से रोग संबंधी समस्या दूर होगी
  • धतूरा का उपाय नकारात्मकता को दूर करता है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सावन का महीना चल रहा है, जो कि भोलेनाथ को समर्पित है। इस महीने के हर सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहता है। लोग व्रत रखते हैं और शिवजी की आराधना करते हैं। साथ ही शिवलिंग पर कई तरह के पुष्प और अन्य सामग्री चढ़ाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि, सावन में भोलेनाथ को उनकी प्रिय चीज जरूर अर्पित करना चाहिए। इसके अलावा सावन में कुछ ज्योतिषीय उपाय भी बताए गए हैं, जिन्हें आजमाने से महादेव की कृपा मिलती है। इनमें से एक है धतूरे से जुड़ा उपाय, आइए जानते हैं इसके बारे में...

रोगों से छुटकारा पाने के लिए उपाय

सावन के महीने में किसी भी सोमवार के दिन धतूरा लेकर उसे हल्दी में मिलाएं। इसके बाद धतूरे को उत्तर दिशा की ओर मुंह करके भगवान शिव को अर्पित कर दें। इस उपाय को करने से रोगों से मुक्ति मिलेगी और स्वास्थ्य बेहतर बनेगा।

धन से जुड़ी समस्या दूर करने उपाय

यदि आप धन संबंधी से समस्याओं से जूझ रहे हैं तो सावन में किसी भी सोमवार को धतूरा की जड़ शिवलिंग पर चढ़ाएं। ध्यान रहे शिवलिंग पर यह जड़ पूर्व दिशा में चढ़ाना है। इस उपाय को करने से आपकी धन संबंधी समस्या हल हो सकती है।

नकारात्मकता को दूर करने का उपाय

यदि आपके घर या आसपास नकारात्मकता का वातावरण है और आप इससे मुक्ति चाहते हैं तो सावन में घर के मुख्य द्वार पर काले धागे से बांधकर धतूरा लटका दें। इससे नकारात्मकता दूर होगी और आपके घर में सकारात्मकता का संचार होगा।

डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।

Created On :   17 July 2025 6:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story