Vinayaka Chaturthi Upay: विनायक चतुर्थी पर करें ये आसान उपाय, मिलेगा बप्पा का आशीर्वाद

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हिंदू धर्म में भगवान श्री गणेश को प्रथम पूज्य देव के रूप में जाना जाता है। यानि कि किसी भी शुभ कार्य से पहले विघ्नहर्ता गणेश की पूजा की जाती है। हर महीने में आने वाली चतुर्थी तिथि को व्रत रखने के साथ ही उनकी विशेष पूजा की जाती है। इस दिन के लिए कुछ ज्योतिषीय उपाय भी बताए गए हैं, जिन्हें आजमाने से आप पर भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहती है और जीवन की समस्याएं दूर होती हैं। बता दें कि, मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 24 नवंबर, सोमवार को पड़ रही है।
इन उपायों को करें
- हर किसी की इच्छा होती है कि वह अपने जीवन में प्यार और शोहरत पाए, यदि आपकी भी इच्छा कुछ ऐसी ही है तो विनायक चतुर्थी के दिन आप एक उपाय कर सकते हैं। इसके लिए आप पांच इलायची और पांच लौंग लें और फिर इन्हें भगवान श्री गणेश को चढ़ाएं। इसके बाद उनका आशीर्वाद लें। इस उपाय को करने से आपकी इच्छा पूर्ण हो सकती है।
- यदि आप कोई व्यापार पार्टनरशिप में कर रहे हैं, लेकिन लाभ नहीं मिल रहा है, साथ ही आपके रिश्ते भी पार्टनर से खराब हो चले हैं तो आप इस दिन मिट्टी से बनी गणेश जी की छोटी-सी मूर्ति लेकर अपने बिजनेस पार्टनर को गिफ्ट कर दें। इस छोटे से उपाय को करने से ना सिर्फ आपके रिश्ते बेहतर होंगे, बल्कि व्यापार को भी एक नई दिशा मिलेगी।
- यदि आपके जीवन में कोई ऐसा व्यक्ति आ गया है जो आपके लिए परेशानी खड़ी कर रहा है या फिर वह आपसे आपकी इच्छा विरुद्ध अपना काम निकलवाना चाह रहा है तो इस दिन आप श्री गणेश भगवान के आगे हाथ जोड़कर संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करें। ऐसा करने से आपकी परेशानी दूर होगी।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   22 Nov 2025 11:12 PM IST














