साप्ताहिक राशिफल: कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 17 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक
- कर्क, धनु समेत 6 राशियों का भाग्योदय से होगा अच्छा धन लाभ
- परिवार और नौकरी की टेंशन भी रहेगी कम, शुक्र और मंगल गोचर से होगा फायदा
मेष लग्नराशि (Aries)➤ ॐ इस सप्ताह मेष राशि के जातकों को शुरुआत में कुछ सेहत संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं। व्यर्थ की सोच-विचार से दूर रहने की सलाह रहेगी। भाग्य का सहयोग आपके लिए मददगार बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में लाभ मिलने के योग रहेंगे। इस सप्ताह अचानक धन लाभ के योग बनेंगे। माता की सेहत का ध्यान रखें। आपके अधूरे कार्य पूर्ण होने की संभावना प्रबल रहेगी। धन खर्च भी बना रह सकता है।
वृषभ लग्नराशि (Taurus)➤ ॐ इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों को व्यापारिक लाभ मिल सकते हैं। जीवनसाथी और व्यावसायिक साझेदारों का सहयोग प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में किसी बात को लेकर मन में चिंता हो सकती है। सेहत का ध्यान रखें और वाणी द्वारा किसी को आहत न करें। धन लाभ के योग बने रहेंगे। छात्र वर्ग के लिए सप्ताह सफलता देने वाला रहेगा। सप्ताह के अंतिम दिनों में सहकर्मियों के साथ वाद-विवाद से बचें।
मिथुन लग्नराशि (Gemini)➤ ॐ इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों की सेहत कुछ नरम रह सकती है। कामकाज को लेकर भागदौड़ अधिक रह सकती है, लेकिन नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह लाभदायक साबित होगा। व्यर्थ के मामलों में पड़कर मन खराब न करें। व्यापारिक वर्ग को सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा तथा जीवनसाथी से लाभ मिल सकता है।
कर्क लग्नराशि (Cancer)➤ ॐ इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों को धन लाभ मिल सकता है। संतान संबंधी परेशानी दूर हो सकती है। छात्र वर्ग को सफलता मिलने के योग हैं। कामकाज में शुभ परिणाम मिलेंगे। सप्ताह के मध्य में खर्च बढ़ सकता है। व्यापारियों को अच्छा धन लाभ होगा। सप्ताह के अंतिम भाग में वाणी पर संयम रखना लाभकारी रहेगा।
सिंह लग्नराशि (Leo)➤ ॐ इस सप्ताह सिंह राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिलेगी। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए पदलाभ के योग बनेंगे। अधिकारी वर्ग अनुकूल रह सकता है। मकान-जमीन से जुड़ी दिक्कतें दूर होंगी। बीच सप्ताह में धन लाभ और कोई मनोकामना पूर्ण होने की संभावना है। संतान के साथ तालमेल अच्छा रहेगा। अंतिम दिनों में पेट से जुड़ी परेशानी हो सकती है।
कन्या लग्नराशि (Virgo)➤ ॐ इस सप्ताह कन्या राशि के जातकों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी। कामकाज में अच्छे लाभ मिलने के योग हैं। व्यापारी वर्ग किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकता है। भाग्य की मजबूती सकारात्मक परिणाम देगी। जीवनसाथी के साथ तालमेल बेहतर रहेगा। अचानक धन लाभ के योग हैं। संतान के साथ अच्छा समय बीतेगा। घरेलू सुविधाओं पर धन व्यय हो सकता है।
तुला लग्नराशि (Libra)➤ ॐ इस सप्ताह तुला राशि के जातकों की धन संबंधी दिक्कतें दूर हो सकती हैं। बैंक बैलेंस में वृद्धि के योग हैं। सामाजिक तथा कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा। मित्र वर्ग से लाभ मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों को नए अवसर मिल सकते हैं। मकान संबंधी समस्या हल हो सकती है। सप्ताह के अंतिम दिनों में संतान की सेहत का ध्यान रखें।
वृश्चिक लग्नराशि (Scorpio)➤ ॐ इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों को मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। कामकाज में सफलता मिलने के योग हैं। नए कार्य मिल सकते हैं और कोई व्यावसायिक डील आपके पक्ष में जा सकती है। आत्मविश्वास बढ़ेगा। घरेलू मामलों में कुछ अड़चनें संभव हैं। नौकरी में उन्नति के अवसर मिल सकते हैं। धन लाभ के योग प्रबल हैं।
धनु लग्नराशि (Sagittarius)➤ ॐ इस सप्ताह धनु राशि के जातकों को शुरुआत में कामकाज को लेकर दौड़भाग करनी पड़ सकती है। धन व्यय होगा। सप्ताह के मध्य में कोई मनोकामना पूर्ण हो सकती है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। धन लाभ होगा। घरेलू सामान की खरीदारी कर सकते हैं। सेहत का ध्यान रखें। अंतिम दिनों में आलस्य से बचने की सलाह है।
मकर लग्नराशि (Capricorn)➤ ॐ इस सप्ताह मकर राशि के जातकों को अच्छा धन लाभ हो सकता है। आय में वृद्धि होगी। मान-सम्मान और उपहार मिलने के योग हैं। सप्ताह के मध्य में व्यापारिक यात्रा संभव है। जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा रहेगा। पारिवारिक मामलों में वाणी पर नियंत्रण रखें। कामकाज में आलस्य न करें। माता की सेहत का ध्यान रखें।
कुंभ लग्नराशि (Aquarius)➤ ॐ इस सप्ताह कुम्भ राशि के जातकों को नौकरी में अच्छे लाभ मिल सकते हैं। नया मकान लेने की योजना बन सकती है। अधिकारी वर्ग से तालमेल अच्छा रहेगा। धन लाभ के योग बने रहेंगे। मित्रों के साथ तालमेल अच्छा रहेगा। उपहार प्राप्त हो सकता है। जीवनसाथी को कार्यक्षेत्र में तरक्की मिल सकती है।
मीन लग्नराशि (Pisces)➤ ॐ इस सप्ताह मीन राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में अधिकारी वर्ग का सहयोग प्राप्त होगा। नौकरीपेशा लोगों को नई उपलब्धियाँ मिल सकती हैं। धन लाभ होगा। कोई अधूरा कार्य पूर्ण हो सकता है। वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। छात्र वर्ग को सफलता मिलेगी। इस सप्ताह कोई शुभ समाचार प्रसन्नता देगा।
साप्ताहिक राशिफल आपकी लग्न राशि के आधार पर आधारित है। ये समस्त राशिफल सामान्य हैं। किसी भी निश्चित परिणाम पर पहुंचने के लिए ज्योतिषी से दशा-अंतर दशा तथा जन्मपत्री का पूर्ण रूप से अध्ययन कराना उचित रहता है।
Kalashantijyotish (कलाशांति ज्योतिष)
Call: - +91-6261231618
kalashantijyotish@gmail.com
http://www.kalashantijyotish.com
Created On :   17 Nov 2025 2:25 PM IST












