UGC NET 2025 Exam Result: यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम घोषित, परीक्षार्थी ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड

यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम घोषित, परीक्षार्थी ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड
  • NTA ने जारी किया UGC NET एग्जाम का रिजल्ट जारी
  • ugcnet.nta.ac.in वेबसाइट पर जाकर करें विजिट
  • 25 जून से 29 जून 2025 तक आयोजित की गई थी परीक्षा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 21 जुलाई 2025 को UGC NET जून 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो छात्र जून 2025 में आयोजित हुई इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह अपना परिणाम ugcnet.nta.ac.in वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को केवल अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी। जिसकी मदद से वह आसानी से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तरह करें रिजल्ट चेक

अगर आप अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को एक-एक करके फॉलो करें...

  • सर्वप्रथम मोबाइल या कंप्यूटर में ugcnet.nta.ac.in वेबसाइट ओपन करें।
  • वेबसाइट पर जाकर "UGC NET June 2025 Result" लिखे हुए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको अपनी एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि भरनी होगी।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद में आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
  • आप चाहें तो इसे डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं या फिर इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

कब हुई थी परीक्षा?

यूजीसी नेट परीक्षा इस बार 25 जून से 29 जून 2025 तक आयोजित की गई थी। देशभर के अलग-अलग शहरों में आयोजित की गई इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इसके बाद 5 जुलाई 2025 को परीक्षा की आंसर की जारी की गई थी। जिन छात्रों को उत्तर कुंजी में कुछ गलत लगा तो वे 6 जुलाई से 8 जुलाई 2025 तक आपत्ति दर्ज कर सकते थे।

Created On :   21 July 2025 10:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story