Red Sea Film Festival 2025: रेड सी फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर छाईं एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय, डकोटा जॉनसन के साथ दिए पोज, वीडियो-फोटो वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड का जानी मानी एक्ट्रेस हैं वे कई बार इंटरनेशनल लेवल पर इंडिया को रिप्रेजेंट कर चुकी हैं। हाल ही में ऐश्वर्या रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हुईं। यहां उन्होंने अपने लुक और स्टाइल से लाइमलाइट लूटी। इस स्टार-स्टड इवेंट की प्रेस कांफ्रेंस में ऐश्वर्या ब्लैक गाउन में नजर आईं। वहीं, रेड कार्पेट इवेंट के दौरान भी वह अपने लुक से छा गईं। इस दौरान 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' फेम एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन के साथ उनकी बॉन्डिंग जबर्दस्त दिखी।
ब्लैक एंड व्हाइट गाउन में आईं नजर
रेड सी फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय ने कई विदेशी एक्ट्रेस के साथ शिरकत की और साथ में पोज देती नजर आईं। रेड कार्पेट पर वे ब्लैक एंड व्हाइट गाउन में बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखीं। सोशल मीडिया पर सभी का लुक वायरल हो रहा है।
डकोटा जॉनसन के साथ दिए स्टाइलिश पोज
इस इवेंट से ऐश्वर्या राय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे डकोटा जॉनसन के साथ नजर आ रही हैं। फेस्टिवल के दौरान दोनों एक्ट्रेस एक-दूसरे के साथ गर्मजोशी से मिलीं। डकोटा और ऐश्वर्या को बात करते देख जैसे ही फोटोग्राफर्स वहां इकट्ठे हुए, दोनों एक्ट्रेस ने साथ में स्टाइलिश पोज दिए।
Dakota junto a Juliette Binoche, Jessica Alba, Jomana R. Alrashid, Aishwarya Rai Bachchan, Kristen Dunts y Rita Ora en el Festival Internacional de Cine del Mar Rojo en Jeddah, Arabia Saudita 🖤 pic.twitter.com/DdPwxJBj7Q
— Acta Non Verba 💙 (@liissett_) December 4, 2025
Unexpected Collab
— Aishwarya Rai Fan ❤ (@in_aishwarya) December 4, 2025
Aishwarya Rai X Dakota Johnson #AishwaryaRaiBachchan #DakotaJohnson #RedSeaIFF25 pic.twitter.com/UZyzSTxjv8
कृति सेनन के भी होंगी शामिल
ऐश्वर्या और डकोटा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स कमेंट कर रहे हैं और लिख रहे हैं, 'दो दिग्गज एक्ट्रेस एक फ्रेम में'। बता दें कि रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2025 में ऐश्वर्या भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले चुनिंदा कलाकारों में शामिल हैं। रेड सी फिल्म फेस्टिवल 13 दिसंबर तक चलेगा। इस वीक इस फेस्टिवल में कृति सेनन भी हिस्सा लेने वाली हैं।
Created On :   5 Dec 2025 1:05 PM IST












