फिल्म कलेक्शन: अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर कर रही तगड़ा कलेक्शन, 'छावा' के बाद ऐसा करने वाली बनी दूसरी फिल्म

अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर कर रही तगड़ा कलेक्शन, छावा के बाद ऐसा करने वाली बनी दूसरी फिल्म
  • फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर कर रही तगड़ा कलेक्शन
  • 'छावा' के बाद ऐसा करने वाली बनी दूसरी फिल्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' को रिलीज हुए तीन दिन का समय बीत चुका है। फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे अब जब फिल्म रिलीज को गई है तो लग रहा है कि फिल्म दर्शकों के उम्मीदें पर खरी उतरी है। जिसको देखकर सभी बहुत ही ज्यादा सैटिस्फाइड लग रहे हैं, साथ ही जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं। इस मूवी को प्यार, जुनून और दर्द का मिक्स बताया जा रहा है। इस फिल्म में दो नए चेहरों ने डेब्यू किया है। जिसमें एक अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे हैं और दूसरी अनीत पड्डा हैं। दोनों ने ही अपने ओपनिंग डे पर शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं तीम दिन में फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है।

‘सैयारा’ ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के पार

खबरों के अनुसार, रविवार को सैयारा ने शनिवार के मुकाबले 37 करोड़ रुपये की कमाई की। शुक्रवार को फिल्म ने 21 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी शनिवार को फिल्म ने अच्छी बढ़त दर्ज की और 24 करोड़ रुपये कमाए। विदेशों में कमाई के साथ, मोहित सूरी की फिल्म ने 64 करोड़ रुपये की कमाई की। रविवार को फिल्म की कुल कमाई 101 करोड़ रुपये हो गई है। दुनिया भर में कुल कमाई का फाइनल आंकड़ा 105-108 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।

साल की दूसरी सबसे तेज शतक लगाने वाली फिल्म बनी ‘सैयारा’

‘सैयारा’ साल 2025 की दूसरी फिल्म बन गई जिसने पहले तीन दिनों में शतक लगा लिया है। इससे पहले विक्की कौल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘छावा’ ने वर्ल्डवाइड तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था। वहीं ‘सैयारा’ के पहले हफ्ते में 150 करोड़ तक का आंकड़ा छूने की उम्मीद है।

Created On :   21 July 2025 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story