Jolly LLB 3 Stars Fees: अक्षय कुमार और अरशद वारसी में किसने लिए ज्यादा पैसे? जानें दोनों स्टार्स की फीस

  • जॉली एलएलबी 3 जल्द ही होने वाली है रिलीज
  • अक्षय कुमार ने की सबसे ज्यादा फीस चार्ज
  • जानें किन स्टार ने कितनी ली फीस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमाघरों में कोर्ट रूम ड्रामा लेकर 19 सितंबर को आ रही है 'जॉली एलएलबी 3' रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव जैसे कई बड़े-बड़े कलाकार काम कर रहे हैं। इन सभी सेलेब्स में सबसे ज्यादा कमाई अक्षय कुमार की हुई है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि जॉली एलएलबी 3 की स्टारकास्ट में सबसे ज्यादा किसकी कमाई हो रही है और किस स्टार को कितनी फीस मिल रही है।

अक्षय कुमार को मिल रही सबसे ज्यादा फीस

अक्षय कुमार इस फिल्म में एडवोकेट जगदीश्वर मिश्रा के कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने सबसे ज्यादा फीस ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनको इस रोल के लिए 70 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

अरशद वारसी

अरशद वारसी को इस फिल्म में 4 करोड़ रुपए की सैलरी दी जाएगी। वे इस फिल्म में एडवोकेट जगदीश त्यागी के रोल में नजर आने वाले हैं।

सौरभ शुक्ला

सौरभ शुक्ला इस फिल्म में जस्टिस सुंदरलाल त्रिपाठी के रोल में नजर आ रहे हैं। उनको इस रोल के लिए 70 लाख रुपए दिए जाएंगे।

अनु कपूर

अनु कपूर भी इसमें एडवोकेट के रोल में नजर आएंगे। इसके लिए उन्हें 50 लाख रुपए की सैलरी मिली है।

हुमा कुरैशी

हुमा कुरैशी इस फिल्म में पुष्पा पांडे मिश्रा का रोल निभा रही हैं। उनको 2 करोड़ रुपए मिले हैं।

अमृता राव

अमृता राव इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम करेंगी। उनको इस रोल के लिए 1 करोड़ रुपए मिले हैं।

Created On :   16 Sept 2025 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story