अपकमिंग शो: सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्सियल शो का काउंटडाउन हुआ शुरू, बिग बॉस 19 का फर्स्ट लुक हुआ आउट

सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्सियल शो का काउंटडाउन हुआ शुरू, बिग बॉस 19 का फर्स्ट लुक हुआ आउट
  • सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्सियल शो का काउंटडाउन हुआ शुरू
  • बिग बॉस 19 का फर्स्ट लुक हुआ आउट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिग बॉस टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है। इस शो के लाखों करोड़ों फैंस है। बिग बॉस का सीजन 18 लोगों के बीच काफी चर्चा में रहा था इस सीजन को एक्टर करणवीर मेहरा ने जीता था। इसके बाद से फैंस इसके अगले सीजन का इंतजार कर रहे थे वहीं शो के 19वें सीजन में आने वाले कंटेस्टेंस की भी काफी चर्चा हो रही थी। अब फाइनली सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्सियल शो का काउंटडाउन शुरु हो गया है। मेकर्स ने बिग बॉस 19 का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है। जिसे देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है और अपडेट्स का इंतजार कर रहे हैं।

शो का फर्स्ट लुक रिवील

शो के मेकर्स ने बिग बॉस 19 का पहला लुक आउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बिग बॉस का फेमस आंख वाला लोगो नजर आ रहा है। इसी के साथ ही शो की थीम को लेकर भी एक हिंट दिया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- 'ना चलेगी कोई चाल या नीति क्योंकि इस बार बिग बॉस में रची जाएगी अनोखी राजनीति।'

इस बार शो में होगें ये नए बदलाव

खबरों की मानें तो भारत के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का 19वां सीजन इस बार कई बड़े बदलावों के साथ लौट रहा है। इस बार का फॉर्मेट न सिर्फ पूरी तरह से नया होगा, बल्कि शो के लोकप्रिय डायलॉग और कंटेस्टेंट्स के रोल्स में भी अहम फेरबदल किया गया है। जहां हर सीजन में ‘बिग बॉस चाहते हैं’ सुनने को मिलता था, वहीं इस बार दर्शकों को सुनाई देगा, ‘बिग बॉस जानना चाहते हैं।’ इस बार शो को सिर्फ सलमान खान नहीं बल्कि दो होस्ट साथ नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर, फराह खान और अनिल कपूर को बतौर को-होस्ट शो में जोड़ा गया है।

सलमान की फीस और शूटिंग शेड्यूल

खबरों के मुताबिक, सलमान खान को इस सीजन के लिए तीन महीने के लिए 150 करोड़ रुपये की मोटी रकम दी गई है। 28 अगस्त को सलमान पहले एपिसोड की शूटिंग शुरू करेंगे, जबकि 29 अगस्त को शो का पहला डांस परफॉर्मेंस शूट किए जाने की खबरें हैं। हालांकि इस पर अभी ऑफिशियली कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Created On :   25 July 2025 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story