Suresh Raina Film Debut: पूर्व क्रिकेटर एक्टिंग पिच पर डेब्यू करने केलिए तैयार, तमिल फिल्म से पहली झलक आई सामने

पूर्व क्रिकेटर एक्टिंग पिच पर डेब्यू करने केलिए तैयार, तमिल फिल्म से पहली झलक आई सामने
  • क्रिकेटर सुरेश रैना तमिल फिल्म से कर रहे हैं एक्टिंग डेब्यू
  • फिल्म की पहली झलक आई सामने
  • फैंस हुए बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेटर सुरेश रैना ग्राउंड के बाद अब एक्टिंग करियर की पिच पर अपना जादू दिखाने वाले हैं। रैना एक तमिल फिल्म से एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं। आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने के चलते तमिलनाडु में सुरेश रैना काफी पसंद किए जाते हैं। वहीं, क्रिकेटर ने तमिल फिल्म में डेब्यू किया है, जिसको सुनकर उनके फैंस बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। सुरेश रैना ड्रीम नाइट स्टोरीज के बैनर पर बनने वाली एक फिल्म में दिखने वाले हैं। इसकी जानकारी खुद फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने दी है और टीजर शेयर करते हुए सुरेश रैना की कास्टिंग की अनाउंसमेंट की है।

कैसा है फिल्म का टीजर?

प्रोडक्शन हाउस की तरफ से शेयर किए गए टीजर में देखने को मिल रहा है कि, सुरेश रैना को फैंस के साथ क्रिकेट स्टेडियम में जाते देखा जा रहा है। अभी फिल्म का टाइटल नहीं दिया गया है लेकिन टीजर देखकर सभी उम्मीद लगा रहे हैं कि, ये फिल्म क्रिकेट बेस्ड है। इस फिल्म का डायरेक्शन लोगन कर रहे हैं और श्रवण कुमार डीकेएस के बैनर के तले प्रोड्यूस कर रहे हैं।

फैंस हुए एक्साइटेड

सुरेश रैना के फिल्म डेब्यू की खबर सुनकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। फैंस क्रिकेटर की फिल्म के टीजर पर कमेंट करके कॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में उनका स्वागत कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है कि, 'हैलो रैना भाई, कॉलीवुड में स्वागत है।' तो वहीं एक ने कहा कि, कॉलीवुड में वेलकम है चिन्ना थाला। ऐसे ही कई फैंस ने उनका पूरी एक्साइटमेंट के साथ स्वागत किया है।

Created On :   6 July 2025 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story