डायरेक्टर चंद्र बरोट निधन: अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म 'डॉन' बनाने वाले डायरेक्टर चंद्र बरोट ने कहा दुनिया के अलविदा, 7 साल से थे बीमार

- 'डॉन' बनाने वाले डायरेक्टर चंद्र बरोट ने कहा दुनिया के अलविदा
- 7 साल से थे बीमार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हिंदी फिल्म जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड में 'डॉन' जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर चंद्र बरोट का निधन हो गया है। चंद्र बरोट 86 साल के थे उनके निधन से इंडस्ट्री में शौक की लहर है। चंद्र बरोट ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को डॉन बनाया। खबरें हैं कि, डायरेक्टर पिछले 7 साल से बीमार थे। एक्टर-फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने चंद्र बरोट के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
फरहान अख्तर ने दी श्रद्धांजलि
फरहान अख्तर चंद्र बरोट की फोटो शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दी हैऔर लिखा-ओरिजनल फिल्म डॉन के डायरेक्टर चंद्र बरोट अब इस दुनिया में नहीं रहे ये जानकर दुख हुआ। RIP चंद्र बरोट जी परिवार के प्रति गहरी संवेदना।
7 साल से बीमार थे चंद्र बरोट
चंद्र बरोट की पत्नी दीपा बरोट ने उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, 'चंद्र बरोट पिछले 7 सालों से Pulmonary Fibrosis से जूझ रहे थे। उनका गुरु नानक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था इससे पहले वो जसलोक हॉस्पिटल में भी भर्ती हुए थे।
चंद्र बरोट ने बनाई ये फिल्में
चंद्र बरोट ने फिल्म डॉन का डायरेक्शन किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे ये फिल्म कल्ट क्लासिक फिल्म है और इससे चंद्र बरोट का नाम भी दिग्गज डायरेक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो गया था। बता दें कि चंद्र बरोट ने डॉन से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था डॉन के बाद उन्होंने बंगाली फिल्म Aashrita, प्यार भरा दिल बनाई। इसके अलावा उनकी Boss and Neil Ko Pakadna जैसी फिल्में अधूरी रह गई और कभी रिलीज नहीं हुईं। मालूम हो कि डॉन की लेगेसी आगे भी जारी रही।2006 में शाहरुख डॉन लेकर आए। उन्होंने इस फिल्म से चंद्र बरोट की ओरिजनल डॉन को ट्रिब्यूट दिया। अब डॉन पर तीसरी फिल्म आने वाली है इस फिल्म में रणवीर सिंह और कृति सेनन होंगे।
Created On :   20 July 2025 3:29 PM IST