Firing At Disha Patani House: दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग, पिता ने भावुक होकर दी पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'पूरे मामले की जांच पुलिस...'

- दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग
- सुरक्षा कर दी गई है तेज
- दिशा पाटनी के पिता ने दी प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी का घर जो बरेली में स्थित है वहां पर शुक्रवार को गोलीबारी की गई है। पहले हमलावरों ने रेकी की थी और फिर धड़ाधड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी थीं। बाइक पर सवार दो आरोपी फायरिंग करके नैनीताल के हाईवे की तरफ भागे थे। बता दें, चर्चित अपराधी गोल्डी बरार के गुर्गे रोहित गोदारा की आईडी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और इस पूरे हमले की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने स्वामी अनिरुद्धाचार्य और स्वामी प्रेमानंद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर गुस्सा जताया है। भविष्य में ऐसा करने से जान से भी मारने की धमकी दी है। इस पूरे मामले को लेकर दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी ने प्रतिक्रिया दी है।
जगदीश पाटनी ने क्या कहा?
जगदीश पाटनी ने कहा है कि, उनकी बेटी खुशबू पाटनी के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़े विवाद को भी गलत बताया है। उनका कहना है कि, खुशबू का जो बयान था उसको तोड़ मोड़कर पेश किया गया है। उनका नाम प्रेमानंदजी महाराज से भी जोड़ा गया है। हम लोग सनातनी हैं और जो भी हमारे साधु संत और गुरु महाराज हैं हम उनका पूरी तरह से सम्मान करते हैं। साथ ही उन्होंने बोला है कि, वो अभी अभद्रता तो नहीं कर सकती है। हम लोग भी सनातनी हैं और हिंदू धर्म को मानते हैं। किसी भी धर्म के बारे में हमने कभी भी कुछ गलत नहीं सोचा है।
बयान को बढ़ा-चढ़ा के बताने का आरोप
कोई भी उसके बयान को बढ़ाकर सामने रख रहा है और हमें गिराने की साजिश कर रहा है। अगर बेटी की पोस्ट कोई कट-पेस्ट करके शेयर कर दे तो हम कुछ भी नहीं कर सकते हैं।
गोल्डी बरार गैंग ने अपने आपको बताया जिम्मेदार
इस घटना की जिम्मेदारी गोल्डी बरार गैंग की तरफ से ली गई है। क्राइम ब्रांच टीम पूरे मामले की अच्छे से जांच कर रही है। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।
Created On :   13 Sept 2025 12:44 PM IST