मेनका ईरानी निधन: फराह खान की मां ने दुनिया को कहा अलविदा, दो हफ्ते सेलिब्रेट किया था बर्थडे, उम्र संबंधी बीमारियों से थी ग्रस्त

फराह खान की मां ने दुनिया को कहा अलविदा, दो हफ्ते सेलिब्रेट किया था बर्थडे, उम्र संबंधी बीमारियों से थी ग्रस्त
  • फराह खान की मां ने दुनिया को कहा अलविदा
  • दो हफ्ते सेलिब्रेट किया था बर्थडे
  • उम्र संबंधी बीमारियों से थी ग्रस्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान और साजिद खान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी मां मेनका ईरानी का शुक्रवार 26 जुलाई को मुंबई में निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक फराह खान की मां काफी समय से बीमार चल रही थीं। उनका पहले मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। इसके बाद वे डिस्चार्ज होकर घर आ गई थीं लेकिन उनकी तबियत फिर बिगड़ गई और उन्हें किसी और अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली। फराह खान और साजिद खान की मां उम्र संबंधी बीमारियों से ग्रस्त थीं। हालांकि अभी उनकी मौत की असली वजह का पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़े -भाग्यशाली हूं मैंने 'तेरा मैं इंतजार' में अमाल मलिक के साथ काम किया अरमान मलिक

दो हफ्ते पहले मनाया था जन्मदिन

बता दें कि फराह ने इससे पहले 12 जुलाई को अपनी मां के जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने उन्हें अपनी जान-पहचान में 'सबसे बहादुर' इंसान बताया था। फराह ने खुलासा किया कि उनकी मां की कई सर्जरी हुई थीं। फराह खान ने अपनी मां मेनका ईरानी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके साथ दो तस्वीरें पोस्ट की थीं। उनका जन्मदिन मनाने के दो सप्ताह बाद उनकी मां का निधन हो गया। वह 79 वर्ष की थीं।

फराह ने अपनी पोस्ट में लिखा था, "हम सभी अपनी मांओं को हल्के में लेते हैं..खासकर मैं! पिछले महीने यह खुलासा हुआ है कि मैं अपनी मां मेनका से कितना प्यार करती हूं.. वह सबसे मजबूत, सबसे बहादुर हैं जिन्हें मैंने कभी देखा है.. कई बार सर्जरी के बाद भी सेंस ऑफ ह्यूमर बरकरार है। जन्मदिन मुबारक हो माँ! आज घर वापस आने का अच्छा दिन है। मैं आपके फिर से मुझसे लड़ने के लिए मजबूत होने का इंतजार नहीं कर सकती.. मैं आपसे प्यार करती हूं.'' फराह की इस पोस्ट पर काजोल, हुमा कुरेशी, गौहर खान, अभिषेक बच्चन, अनन्या पांडे,, भारती सिंह ने कमेंट किया था।

यह भी पढ़े -'मासूम' के सीक्वल पर काम रहे शेखर कपूर, कहा- भावुकता से भरी होगी कहानी

इस फिल्म में आईं थी नजर

मेनका चाइल्ड आर्टिस्ट डेजी ईरानी और हनी ईरानी की बहन थीं। उन्होंने 'बचपन' (1963) फिल्म में भी बतौर एक्ट्रेस काम किया था, जिसमें सलमान खान के पिता और स्ट्रीनराइटर सलीम खान भी थे। बाद में उन्होंने फिल्म निर्माता कामरान से शादी कर ली थी। फराह खान के पिता कामरान खान भी इस दुनिया में नहीं हैं।

यह भी पढ़े -वरुण धवन ने 'बेबी जॉन' का कॉन्सेप्ट पोस्टर किया शेयर

Created On :   26 July 2024 11:12 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story