फिल्म कलेक्शन: मंगलवार को कम हुई मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ की कमाई, सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 से फिर भी आगे, जानें कलेक्शन

- मंगलवार को कम हुई मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ की कमाई
- सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 से फिर भी आगे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों सिनेमाघरों में कई बड़े स्टार की फिल्में लगी हुई हैं। बीते दिन एक अगस्त को अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' से लेकर सिद्धांत चतुर्वेदी की 'धड़क 2' को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। वहीं मोहित सूरी निर्देशित फिल्म ‘सैयारा’ की 26वें दिन में आकर भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखा रही है। आज जरूर इसकी कमाई कम हुई। लेकिन वीकएंड पर इसकी कमाई में अचानक उछाल आ जाता है। अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ जल्द ही ओटीटी पर भी आएगी। इस फिल्म का प्रीमियर 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर होने वाला है।
‘सैयारा’ का 26वें दिन का कलेक्शन
‘सैयारा’ ने 26वें दिन 1.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। भारत में इसका कुल कलेक्शन अब तक 320.95 करोड़ रुपये हो चुका है। बड़ी बात ये है कि 541.13 करोड़ रुपये की कमाई (वर्ल्डवाइड) के साथ ‘सैयारा’ इस साल रिलीज हुई भारतीय फिल्मों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। ‘सैयारा’ ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन की लिस्ट में इस साल रिलीज हुई ‘सितारे जमीन पर’, ‘रेड 2’ और ‘हाउसफुल 5’ को पहले ही पीछे छोड़ दिया है।
‘सन ऑफ सरदार’ और ‘धड़क 2’ का कलेक्शन रह गया आधा
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ और तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ का कलेक्शन आज यानी मंगलवार को बहुत कम रहा। अजय की फिल्म ने 62 लाख रुपये और ‘धड़क 2’ ने 46 लाख रुपये ही कमाए है। इस तरह देखा जाए तो इनका कलेक्शन ‘सैयारा’ से लगभग आधा है।
Created On :   13 Aug 2025 10:35 AM IST