दिशा नए पोस्ट में ड्यूई मेकअप लुक में नजर आईं

Disha appeared in a dewy makeup look in a new post
दिशा नए पोस्ट में ड्यूई मेकअप लुक में नजर आईं
दिशा नए पोस्ट में ड्यूई मेकअप लुक में नजर आईं
हाईलाइट
  • दिशा नए पोस्ट में ड्यूई मेकअप लुक में नजर आईं

मुंबई, 13 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी अपने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट में ड्यूई मेकअप में नजर आ रही हैं, जिसे उनके प्रशंसकों द्वारा बेहद सराहा जा रहा है।

दिशा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें से एक में वह येलो फ्लोरल ड्रेस में दिखाई पड़ रही है, जिसे उन्होंने हार्ट शेप वाले ईयररिंग्स के साथ-साथ पेयर किया है। अपने स्किन को एक ग्लोइंग लुक देने के लिए दिशा ने इसमें ड्यूई मेकअप को अप्लाई किया है।

अभिनेत्री ने तस्वीर को कैप्शन देती हुईं हार्ट ईमोजी के साथ लिखा है, ड्यूई मेकअप बाय मी।

दिशा ने कोविड-19 महामारी के बीच अब शूटिंग शुरू कर दी है और इसी के मद्देनजर उन्होंने हाल ही में अपने वैनिटी वैन की तस्वीर साझा की थीं।

हालांकि लॉकडाउन के दौरान दिशा ने अपनी फिटनेस पर भी खूब काम किया, क्योंकि आने वाले समय में वह सलमान खान अभिनीत फिल्म राधे में नजर आने वाली हैं।

वह अपनी फिल्म मलंग के निर्देशक मोहित सूरी संग आगामी फिल्म एक विलेन 2 में भी काम कर रही हैं।

एएसएन/एसजीके

Created On :   13 Sept 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story