कुमार शानू करेंगे फराह खान के साथ गासिप! जी कॉमेडी शो में आएंगे नजर

Kumar Sanu will be seen as a special guest on Zee Comedy Show
कुमार शानू करेंगे फराह खान के साथ गासिप! जी कॉमेडी शो में आएंगे नजर
बॉलीवुड सिंगर कुमार शानू करेंगे फराह खान के साथ गासिप! जी कॉमेडी शो में आएंगे नजर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड सिंगर कुमार शानू जी कॉमेडी शो के सेलिब्रिटी गेस्ट होंगे। गायक, जिन्होंने मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी से चुरा के दिल मेरा, कुछ कुछ होता है से लड़की बड़ी अंजनी है और कुरुक्षेत्र से आप का आना दिल धड़कना जैसे लोकप्रिय गाने गाए हैं। वह शो में 90 के दशक के कुछ मशहूर गाने गाएंगे और इंडस्ट्री में अपने दिनों की कुछ यादें भी साझा करेंगे। इसके अलावा फराह खान भी कुमार शानू के गाए गानों पर डांस करेंगी।

Idea should be to give back to the needy when you have enough': Farah Khan  on helping people out amid lockdown

शानू शो में फराह के साथ बातचीत करेंगे और अनसुनी कहानियों और उपाख्यानों का खुलासा करेंगे। इसके अलावा शो में टीम हसेंगे नाम के 10 कॉमेडियन अलग-अलग कॉमिक एक्ट पेश करेंगे और फराह खान और कुमार शानू का मनोरंजन करेंगे। जी कॉमेडी शो जी टीवी पर शनिवार और रविवार को प्रसारित होता है।

(आईएएनएस)

Created On :   25 Oct 2021 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story