रात बाकी है की कहानी बेहतरीन, दिलचस्प फिल्म है : राहुल देव
- रात बाकी है की कहानी बेहतरीन
- दिलचस्प फिल्म है : राहुल देव
मुंबई, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता राहुल देव का कहना है कि उनकी आने वाली डिजिटल फिल्म रात बाकी है का थ्रिलर, ड्रामा सहित एक बेहतरीन फिल्म है।
राहुल ने कहा, यह एक दिलचस्प कहानी के साथ एक बेहतरीन फिल्म है। फिल्म में थ्रिलर और ड्रामा का तड़का है, जिसके चलते लोग इसे जरूर पसंद करेंगे। फिल्म में दरभंगा वाले अविनाश दास के रूप में मुझे एक अच्छे निर्देशक का साथ मिला, जो अपने कलाकारों को परफॉर्म करने की आजादी देते हैं, जिससे रचनात्मकता दोनों तरफ से आती है। मुझे सेट पर काफी मजा आया। मैं इस वक्त किरदार के बारे में ज्यादा बात नहीं करता है, क्योंकि इसमें कुछ सरप्राइजेस छिपे हुए हैं।
रात बाकी है में पाओली दाम और अनूप सोनी जैसे कलाकार भी हैं।
फिल्म में प्यार, धोखा और बदले की कहानी दिखाई जाएगी, जो अतुल सत्या के मशहूर नाटक बालीगंज-1990 पर आधारित है। फिल्म की कहानी तब शुरू होती है, जब दो बिछड़े हुए प्रेमियों की मुलाकात 12 साल बाद होती है।
एएसएन/एसजीके
Created On :   1 Oct 2020 11:00 PM IST