टाइगर श्रॉफ मेहनती, ईमानदार कलाकार : सुनीत मोरारजी

Tiger Shroff hardworking, honest artist: Sunit Morarji
टाइगर श्रॉफ मेहनती, ईमानदार कलाकार : सुनीत मोरारजी
टाइगर श्रॉफ मेहनती, ईमानदार कलाकार : सुनीत मोरारजी
हाईलाइट
  • टाइगर श्रॉफ मेहनती
  • ईमानदार कलाकार : सुनीत मोरारजी

नई दिल्ली, 7 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता सुनीत मोरारजी खुश हैं कि उन्हें फिल्म बागी 3 में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ काम करने का मौका मिला।

सुनीत ने आईएएनएस से कहा, टाइगर के साथ मेरी यह दूसरी फिल्म है। मैं उन्हें फिल्म जगत में प्रवेश करने से पहले से जानता हूं, हम एक ही जिम में वर्कआउट करते थे। मैंने जितने कलाकारों के साथ काम किया उनमें वह काफी मेहनती और ईमानदार अभिनेता हैं।

वहीं श्रद्धा के लिए उन्होंने कहा, श्रद्धा मेरी बचपन की दोस्त है। जब हम बच्चे थे तो हमेशा फिल्मों को लेकर चर्चा करते थे और फिर एक साथ काम करने का अनुभव काफी खास रहा। फिल्म में हमारी कई मजेदार दृश्य हैं।

अहमद खान द्वारा निर्देशित फिल्म बागी 3 में टाइगर प्रमुख किरदार में हैं। वहीं इसमें अंकिता लोखंडे और रितेश देशमुख भी हैं। फिल्म में सुनीत ने एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया है।

Created On :   7 March 2020 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story