फुगली के लिए बहुत आभारी हूं : कियारा आडवाणी

Very grateful for Fugly: Kiara Advani
फुगली के लिए बहुत आभारी हूं : कियारा आडवाणी
फुगली के लिए बहुत आभारी हूं : कियारा आडवाणी

मुंबई, 13 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री कियारा आडवाणी की डेब्यु फिल्म फुगली ने रिलीज के छह साल पूरे कर लिए हैं और अभिनेत्री का कहना है कि उनकी पहली फिल्म उनके लिए हमेशा खास रहेगी।

कियारा ने 2014 में रिलीज हुई फिल्म की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की।

उन्होंने लिखा, छह साल पहले जब यह सब शुरू हुआ। मेरी पहली फिल्म मेरे लिए हमेशा खास रहेगी। फुगली के लिए अक्षय कुमार सर, अश्विनी यार्डी, के. सदान्द, मोहित मारवाह, विजेंदर सिंह, आरफी लांबा, मंशा बहल, जिमी शेरगिल, संचिता त्रिवेदी, पूरी टीम मैं बहुत आभारी हूं और उन सभी प्रशंसकों की भी आभारी हूं, जो शुरू से मेरे सफर का हिस्सा रहे हैं। आप सबको प्यार।

हास्य से भरपूर सोशल थ्रिलर फिल्म को कबीर सदानंद ने निर्देशित किया था।

Created On :   13 Jun 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story