विज्ञापन पर सवाल: पान मसाला ऐड पर शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर को नोटिस, 8 अक्तूबर को आयोग में पेश होने के मिले आदेश

- पान मसाला ऐड पर शाहरुख, अजय और टाइगर को नोटिस
- 8 अक्तूबर को आयोग में पेश होने के मिले आदेश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ विमल पान मसाला का एड करते हैं। इसी बीच भ्रामक विज्ञापन को लेकर राज्य उपभोक्ता प्रतिशोध आयोग, राजस्थान ने बड़ा कदम उठाया है। बॉलीवुड के दिग्गज सितारों शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस जारी किया है। आयोग ने इन तीनों कलाकारों और विमल पान मसाला कंपनी को आगामी 8 अक्तूबर 2025 को उपस्थित होने को कहा है। यह कार्रवाई जयपुर निवासी गजेन्द्र सिंह दायर परिवाद के आधार पर की गई है।
भ्रामक दावे पर उठे सवाल
राजस्थान हाईकोर्ट की एडवोकेट सुमन शेखावत ने जानकारी दी कि परिवाद में विमल पान मसाला और जर्दा में केसर होने के दावे को भ्रामक बताया गया है। परिवाद में कहा गया कि केसर की कीमत लगभग 4 लाख रुपये किलो है, ऐसे में यह दावा कस्टमर को गुमराह करने वाला है। साथ ही यह उत्पाद स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है और इसके प्रचार से समाज में युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
राष्ट्रीय सम्मान पर भी सवाल
परिवाद में यह भी उल्लेख किया गया कि शाहरुख खान और अजय देवगन जैसे कलाकार, जिन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार पद्म श्री से नवाजा गया है, उनके लिए यह नैतिक और कानूनी जिम्मेदारी बनती है कि वे समाज हित के प्रतिकूल उत्पादों का प्रचार न करें। बावजूद इसके, करोड़ों रुपये लेकर वे विमल जैसे पान मसाला का प्रचार कर रहे हैं, जो सामाजिक बुराई को बढ़ावा देता है।
परिवादी की ये है मांग
परिवादी गजेन्द्र सिंह ने आयोग से कई अहम मांगें रखी हैं। इनमें विमल पान मसाला के उत्पादन और विज्ञापन पर तत्काल रोक लगाना, संबंधित कलाकारों से राष्ट्रीय पुरस्कार वापस लेना और उन पर 50 लाख रुपये का आर्थिक दंड लगाना शामिल है।
Created On :   11 Sept 2025 1:11 PM IST