Param Sundari Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर ही 'परम सुंदरी' ने की करोड़ों की कमाई, जानें अब तक कितना किया कलेक्शन?

ओपनिंग डे पर ही परम सुंदरी ने की करोड़ों की कमाई, जानें अब तक कितना किया कलेक्शन?
  • परम सुंदरी ने पहले ही दिन करोड़ों की करी कमाई
  • सिद्धार्थ और जाह्नवी ने पहली बार स्क्रीन की शेयर
  • रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने दर्शकों का जीता मन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'परम सुंदरी' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है। पहली बार जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक साथ एक ही स्क्रीन को शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ही एक्टर और एक्ट्रेस की जोड़ी को लोगों ने पसंद किया है। इस मूवी ने पहले ही दिन करोड़ों रुपए का कलेक्शन किया है।

पहले दिन कितना हुआ कलेक्शन?

कलेक्शन की बात करें तो, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले ही दिन अब तक करीब 0.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। कुछ समय बाद इन आंकड़ों में अपडेट भी आ सकता है। अब देखना होगा कि क्या वॉर 2 और कुली को पीछे कर पाएगी या नहीं।

जान्हवी कपूर का क्या है कहना?

जान्हवी कपूर ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए और अपने रोल के बारे में कहा है कि, सुंदरी मेरे लिए बहुत ही ज्यादा पर्सनल है। उसकी शालीनता उसकी शांत ताकत और अपनी जोड़ों से जुड़ाव मुझे अपने साउथ इंडियन विरासत की याद दिला रही है। केरल में शूटिंग के समय वहां की खूबसूरती ने मुझे उसकी दुनिया से बहुत ही खास तरह से जोड़ दिया है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा का क्या है कहना?

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी फिल्म और अपने रोल के बारे में अपनी फीलिंग शेयर की है। उन्होंने कहा है कि, परम सुंदरी के साथ मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं वही रोमांस फिर से जी रहा हूं, जिसको देखकर मैं बड़ा हुआ हूं। हालांकि, इसको एक नए और खास अंदाज में पेश किया गया है।

Created On :   29 Aug 2025 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story