अपकमिंग फिल्म: फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के डायरेक्टर ने छोड़ा फिल्म का हाथ, मेकर्स के बदलाव से सहमत नहीं थे रंजन चंदेल

फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के डायरेक्टर ने छोड़ा फिल्म का हाथ, मेकर्स के बदलाव से सहमत नहीं थे रंजन चंदेल
  • फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' के डायरेक्टर ने छोड़ा फिल्म का हाथ
  • मेकर्स के बदलाव से सहमत नहीं थे रंजन चंदेल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म 12वीं फेल से धमाल मचाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी की और नई सनसनीखेज फिल्म ''द साबरमती रिपोर्ट'' लंबे समय से चर्चा में है। ये फिल्म एक सत्य और विवादित घटना पर आधारित है ऐसे में अनाउंसमेंट बाद से ही फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। लेकिन अब फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर खबर आई है कि इसके डायरेक्टर रंजन चंदेल ने अब फिल्म से किनारा कर लिया है। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म को फिर से शूट किया जा रहा है और शूटिंग से ही जुड़े एक विवाद के कारण रंजन चंदेल ने यह बड़ा फैसला लिया है।

यह भी पढ़े -कश्मीर में अविनाश तिवारी ने बिताई छुट्टियां, बोले- 'इस जगह में कुछ जादुई बात'

शूटिंग पूरी होने के बाद छोड़ी फिल्म

खबरों के मुताबिक, फिल्म से हटने की वजह बताते हुए रंजन ने कहा कि उन्होंने 'द साबरमती रिपोर्ट' की शूटिंग पूरी कर ली थी, मगर मेकर्स उसमें कुछ और भी चीजें जोड़ना चाह रहे थे और इसी कारण उन्होंने डायरेक्शन से अपने हाथ खींच लिए। खबरों के मुताबिक, रंजन और फिल्म मेकर्स के बीच कुछ चीजों को लेकर मतभेद था। मेकर्स जो बदलाव चाहते हैं, उसे करने के लिए रंजन राजी नहीं हैं।

फिल्म स्टार कास्ट

बता दें कि, बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड, विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन में बनी 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी के साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन इस फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म को पहले 2 अगस्त, 2024 को रिलीज किया जाना था। लेकिन अब इसको सिनेमाघरों तक पहुंचने में अभी बहुत वक्त लगेगा।

यह भी पढ़े -सनी कौशल ने अपनी 'भाभी' कैटरीना कैफ के 41वें जन्मदिन पर शेयर की पुरानी तस्वीर, किया बर्थडे विश

गोधरा कांड पर आधारित है फिल्म

द साबरमती रिपोर्ट की कहानी 27 फरवरी, 2002 को हुए गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है। उस दिन साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी गई थी, जिसके बाद 59 तीर्थयात्री और कारसेवक मारे गए थे। फिल्म का टीजर फरवरी में रिलीज किया गया था जिसमें एक्टर विक्रांत मैसी न्यूज एंकर के रोल में नजर आए थे।

यह भी पढ़े -इस गांव में कैटरीना कैफ की होती है पूजा, केक काट कर मनाते हैं एक्ट्रेस का जन्मदिन

Created On :   17 July 2024 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story