फिल्म कलेक्शन: सैयारा के तूफान के आगे डट कर खड़ी हुई है फिल्म महावतार नरसिम्हा, मंडे को भी की शानदार कमाई, जानें कलेक्शन

सैयारा के तूफान के आगे डट कर खड़ी हुई है फिल्म महावतार नरसिम्हा, मंडे को भी की शानदार कमाई, जानें कलेक्शन
  • सैयारा के तूफान के आगे डट कर खड़ी हुई है महावतार नरसिम्हा
  • मंडे को भी की शानदार कमाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिनेमाघरों पर इन दिनों मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने धमाल मचाया रखा है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म के गाने से लेकर सीन तक सब कुछ वायरल हो रहा है। सैयारा से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अहान पांडे और अनीत पड्डा का काम भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। सैयारा के क्रेज को देखते हुए कई बड़ी फिल्मों को पोस्टपोन तक कर दिया गया था। मगर इसी बीच एक एनिमेटिड फिल्म महावतार नरसिम्हा को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है और सैयारा को बराबर की टक्कर दे रही है।

महावतार नरसिम्हा फिल्म कलेक्शन

महावतार नरसिम्हा को रिलीज हुए चार दिन ही हुए हैं और ये फिल्म शानदार कमाई कर रही है। फिल्म का कोई प्रमोशन भी नहीं किया था लोगों को इस फिल्म के बारे में पता भी नहीं था लेकिन अब जब फिल्म आ गई है तो दर्शक फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। महावतार नरसिम्हा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो खबरों के मुताबिक चार दिन में इस फिल्म ने 22 करोड़ की कमाई कर ली है। पहले दिन इस फिल्म ने 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। उसके बाद से कमाई बढ़ती जा रही है। वीकडे में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है. दूसरे दिन फिल्म ने 4.6 करोड़, तीसरे दिन 9.5 करोड़ और चौथे दिन 6.15 करोड़ का कलेक्शन किया है। ये फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है। सबसे ज्यादा लोग इसे हिंदी भाषा में देख रहे हैं।

इतने करोड़ है बजट

रिपोर्ट्स की माने तो महावतार नरसिम्हा का बजट बहुत ही ज्यादा कम है ये फिल्म 4 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। ये फिल्म अपने बजट का 5 गुना से ज्यादा कमाई तक कर चुकी है।

Created On :   29 July 2025 11:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story