फिल्म कलेक्शन: दूसरे शुक्रवार रहा फिल्म ‘सैयारा’ का भौकाल, 8वें दिन फिल्म 'पठान' से लेकर फिल्म 'स्त्री 2' तक का तोड़ रिकॉर्ड

दूसरे शुक्रवार रहा फिल्म ‘सैयारा’ का भौकाल, 8वें दिन फिल्म पठान से लेकर फिल्म स्त्री 2 तक का तोड़ रिकॉर्ड
  • दूसरे शुक्रवार रहा फिल्म ‘सैयारा’ का भौकाल
  • 8वें दिन फिल्म 'पठान' से लेकर फिल्म 'स्त्री 2' तक का तोड़ रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिनेमाघरों में इन दिनों मोहित सूरी की रोमांटिक ड्राम फिल्म ‘सैयारा’ धामल मचा रही है। वहीं सिनेमाघरों के साथ साथ फिल्म सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में है फिल्म के देखने के लोग सोशल मीडिया पर दिवाने होते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में दो नए चेहरों ने डेब्यू किया है। जिसमें एक अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे हैं और दूसरी अनीत पड्डा हैं। दोनों ही इस फिल्म से रातों रात स्टार बन गए हैं। इतना ही नहीं इस फिल्म ने सलमान खान और अक्षय कुमार को भी पीछे छोड़ दिया है। रिलीज के 8वें दिन फिल्म की कमाई बेशक घटी है लेकिन इसने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को धूल चटा दी है।

‘सैयारा’ कलेक्शन

अहान और अनीत की ‘सैयारा’ की ही चर्चा हो रही है कहना गलत नहीं होगा कि ‘सैयारा’ ने दर्शकों पर जादू सा कर दिया है और ऑडियंस इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों तक खींची चली आ रही है। ऐसा लग रहा है जैसे कि लोगों में इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा को देखने की होड़ सी मची हुई है। हर दिन नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही ये फिल्म अब दूसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है। ‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले दिन 21.5 करोड़ से खाता खोला था। देखते ही देखते इसने पहले हफ्ते में 172.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। खबरों के मुताबिक ‘सैयारा’ ने रिलीज के 8वें दिन 14.79 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘सैयारा’ की 8 दिनों की कुल कमाई अब 187.54 करोड़ रुपये हो गई है।

8वें दिन सैयारा ने पठान से लेकर स्त्री 2 को दी मात

सैयारा ने भौकाल मचाया हुआ है। रिलीज के 8वें दिन फिल्म की कमाई बेशक घटी है। बता दें कि सैयारा ने 18 करोड़ की कमाई कर 8वें दिन के कलेक्शन के मामले में पठान, स्त्री 2, पीके, केजीएफ चैप्टर 2, आरआरआर, संजू, बजरंगी भाई जान, द केरला स्टोरी सहित कई फिल्मों को मात दी है।

पठान- 17.5 करोड़ रुपये

स्त्री 2- 16.8 करोड़ रुपये

पीके-14.48 करोड़ रुपये

केजीएफ चैप्टर 2- 13.58 करोड़ रुपये

आरआरआर- 13.5 करोड़ रुपये

संजू- 12.9 करोड़ रुपये

बजरंगी भाईजान- 12.8 करोड़ रुपये

द केरला स्टोरी- 12.34 करोड़ रुपये

बाजीराव मस्तानी- 12.26 करोड़ रुपये

कबीर सिंह- 12.21 करोड़ रुपये

3 इडियट्स- 11.71 करोड़ रुपये

Created On :   26 July 2025 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story