71st National Awards: अदा शर्मा की कॉन्ट्रोवर्सियल फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने क्यों जीते 2 नेशनल अवॉर्ड? जूरी चेयरमैन ने खुद बता दी वजह

अदा शर्मा की कॉन्ट्रोवर्सियल फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने क्यों जीते 2 नेशनल अवॉर्ड? जूरी चेयरमैन ने खुद बता दी वजह
  • कॉन्ट्रोवर्सियल फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने क्यों जीते 2 नेशनल अवॉर्ड?
  • जूरी चेयरमैन ने खुद बता दी वजह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते दिन 71वें नेशनल अवॉर्ड की अनाउंसमेंट की गई थी। ये अवॉर्ड 2023 की फिल्मों के लिए हैं उस साल आई जितनी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है उनमें से ज्यादातर ने अपने कंटेंट और क्वालिटी की वजह से इस बार का नेशनल अवॉर्ड जीता है। ‘द केरल स्टोरी’ को दो अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। सुदीप्तो सेन ने ‘द केरल स्टोरी’ के लिए बेस्ट निर्देशन का अवॉर्ड जीता और प्रशांतु महापात्रा ने बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का पुरस्कार जीता है। ‘द केरल स्टोरी’ अपने सब्जेक्ट के कारण विवादास्पद रिलीज बन गई थी। "द केरल स्टोरी" को मिले दो नेशनल अवॉर्ड ने जहां कुछ लोगों को चौंकाया, वहीं जूरी के अध्यक्ष आशुतोष गोवारिकर ने बताया कि फिल्म ने क्यों पुरस्कार जीता।

‘द केरल स्टोरी’ को क्यों मिले दो नेशनल अवॉर्ड?

दरअसल जूरी के अध्यक्ष आशुतोष गोवारिकर ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया,एक अवॉर्ड सिनेमैटोग्राफी का है। "द केरल स्टोरी" की सिनेमैटोग्राफी बहुत ही स्टार्क और रियलिस्टिक थी। उन्होंने आगे कहा, "इसने कभी भी नेरेटिव पर हावी होने की कोशिश नहीं की, इमेज रियलिटी के दायरे में रचे गए थे। इसलिए, हमने इसकी सराहना की। सुदीप्तो सेन को मिले पुरस्कार के बारे में गोवारिकर ने कहा, "यह एक मुश्किल सब्जेक्ट है और इसे क्लियरिटी के साथ व्यक्त करने के लिए, एक जूरी के रूप में हमें इसकी सराहना करने की जरूरत महसूस हुई।" गोवारिकर ने कहा कि जूरी में "द केरला स्टोरी" के बारे में 'विचार-विमर्श' हुआ, लेकिन फ़िल्म को सर्वसम्मति से पुरस्कार दिया गया।

इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं फिल्म

2023 में रिलीज होने वाली ‘द केरल स्टोरी’ में आईएसआईएस के केरल की महिलाओं के कथित कट्टरपंथ और तस्करी को दिखाया गया है। इस फिल्म को कई भारतीय राज्यों में बैन भी कर दिया गया था बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा लीड रोल प्ले किया है। इसे सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म ने भारत में 241.74 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। वहीं वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 302 करोड़ रही थी। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखा जा सका है।

Created On :   2 Aug 2025 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story