- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- राजस्थान में फसल बर्बाद होने के बाद...
फैक्ट चेक: राजस्थान में फसल बर्बाद होने के बाद आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे किसान की एआई तस्वीर वायरल, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

- किसान की तस्वीर वायरल
- आत्महत्या करने की कर रहा था कोशिश- दावा
- असल में एआई है पोस्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक बार फिर एआई निर्मित तस्वीर के जरिए झूठ फैलाया जा रहा है। एक कोलाज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग और लड़की को देखा जा सकता है। यूजर्स तस्वीर को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि सोयाबीन की फसल नष्ट होने की वजह से दुखी होकर एक किसान खेत में डूबकर सुसाइड करने जा रहा था। लेकिन तभी किसान की बेटी ने उसे बचा लिया। इस घटना को राजस्थान के टोंक का बताया जा रहा है। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह फर्जी है। असल में यह तस्वीर एआई की मदद से क्रिएट की गई है जिसे लोग असली समझ रहे हैं।
सोशल मीडिया क्या हो रहा है वायरल?
'Prathviraj Rawat Farkiya' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा, राजस्थान की टोंक जिले मे रहने वाली बेटी की बहादुरी देख कर आप भी कांप उठोगे। पिता एक किसान उसने पहली बार हि सोयाबीन की खेती जमीन उधार ले कर करी थी और इसी बारिश के दौरान उनकी फसल सारी बाढ़ की तरह बह कर चली गई तभी पिता को पानी मे डुबके मरने की कोशिश करते हुए देखा तो उनको बचा लिया जहां देखो जहां किसानों के साथ धोखा ही धोखा है नकली डीपी, नकली पेस्टिसाइड, नकली दवाइयां किसानों को बेचकर सभी मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। किसान का हमदर्द कोई भी नहीं है।
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने तस्वीरों को गौर से देखा। ऐसा करने पर हमें फोटोज के फेक होने का संदेह हुआ क्योंकि तस्वीरें साफ नहीं थीं। इसके बाद हमने एआई डिटेक्टर टूल की मदद ली ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। हाइव मॉडरेशन टूल के मुताबिक, 78 परसेंट संभावना है कि यह पोस्ट एआई की मदद से बनाया गया है। इससे यह साफ होता है कि लोग जिस पोस्ट को असली समझ कर तेजी से शेयर कर रहे हैं वह फेक है।
Created On :   22 July 2025 12:10 PM IST