Delta Airlines Emergency Landing: टेकऑफ के तुरंत बाद विमान के इंजन में लगी भयानक आग, करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, वीडियो देख कर रह जाएंगे हैरान

टेकऑफ के तुरंत बाद विमान के इंजन में लगी भयानक आग, करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, वीडियो देख कर रह जाएंगे हैरान
  • लॉस एंजिल्स से अटलांटा जा रही फ्लाइट में लगी आग
  • सामने आया वीडियो
  • सभी यात्री सुरक्षित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लॉस एंजिल्स से अटलांटा जा रही डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट डीएल 446 की इमरजेंसी लैंडिंग करवाने की नौबत आ गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि विमान के इंजन में अचानक से आग लगते ही हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद फ्लाइट को आनन-फानन में उतारा गया। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे इंजन में आग लग जाती है। इंजन से धुआं निकलता नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक, विमान में मौजूद सभी यात्री, पयलट और क्रू मेंबर बिलकुल सुरक्षित हैं।

टेकऑफ के फौरन बाद लगी आग

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान के टेकऑफ होते ही इंजन में कुछ खराबी आ गई जिसके चलते इंजन से आग निकलने लगी। पायलट ने फौरन इमरजेंसी का एलान कर दिया और फ्लाइट को वापस एयरपोर्ट की तरफ वापस लौटा लिया गया। इसके बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

आपको बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब डेल्टा के विमान में इस तरह की समस्या हुई हो। अप्रैल में ही डेल्टा की एक दूसरी फ्लाइट में आग लग गई थी। जिसके बाद ओरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ गई थी। उस वक्त विमान में 282 पैसेंजर्स मौजूद थे। इसके अलावा 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर्स भी उपस्थित थे। गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। सभी लोग सुरक्षित बाहर आ गए थे।

Created On :   20 July 2025 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story