Army Chief on Operation Sindoor: 'हमने सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान के किसी भी निर्दोष...' ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना चीफ ने दी ये जानकारी

हमने सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान के किसी भी निर्दोष... ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना चीफ ने दी ये जानकारी
भविष्य की युद्ध स्थितियों, ग्लोबल चुनौतियों और सैन्य रणनीतियों पर विस्तार से बात की। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसा।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय सेना चीफ जनरल उपेद्र द्विवेदी ने अपने गृह जिले मध्य प्रदेश के रीवा में एक कार्यक्र में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भविष्य की युद्ध स्थितियों, ग्लोबल चुनौतियों और सैन्य रणनीतियों पर विस्तार से बात की। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसा और उनके हालिया दावे भारत और पाकिस्तान के बीच शांति समझौते पर प्रतिक्रिया दी है।

ट्रंप को लेकर कही ये बात

सेना चीफ रीवा के टीआरएस कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि दुनिया बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। और आने वाली चुनौतिया अनिश्चितता और जटिलता गंभीरता से भरी होगी। उन्होंने आगे कहा, "आने वाले खतरे अस्थिरता, अनिश्चितता, जटिलता और धुंधलेपन से भरे हैं। आज जो चुनौती है, कल उससे कहीं बड़ी चुनौती सामने आ जाती है। सीमा सुरक्षा हो, आतंकवाद, प्राकृतिक आपदा या साइबर युद्ध-इन सबके साथ-साथ अब स्पेस वॉरफेयर, सैटेलाइट अटैक, केमिकल-बायोलॉजिकल खतरे और अफवाहें भी युद्ध का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर टिप्पणी करते हुए कहा, "आज ट्रंप क्या कर रहे हैं, शायद खुद ट्रंप भी नहीं जानते कि कल क्या करने वाले हैं।"

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दी ये जानकारी

सेना चीफ ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 7 मई को देश ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरूआत की थी। जो पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जबाव में सबसे बड़ी सैन्य कार्रवाई थी। उन्होंने आगे कहा कि देश ने इस ऑपरेशन के दौरान केवल आतंकियों और उनके ढांचों को टारगेट बनाया था। उन्होंने आगे कहा, "हमने सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान के किसी भी निर्दोष नागरिक को नुकसान न हो। हमने सिर्फ आतंकियों और उनके आकाओं को टारगेट किया।" उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान के दौरान भारतीय सेना ने आतंकियों के मौजदूगी वाले ठिकानों को भी तबाह किया था।

द्विवेदी ने ऑपरेश सिंदूर के मकसद के बारे में बताया कि इसके तहत आतंकी ढांचा को समाप्त करना और पाकिस्ता को साफ तौर पर संदेश देना था। उन्होंने आगे कहा, "हमने अपना लक्ष्य हासिल किया और पाकिस्तान को बता दिया कि भारत किसी निर्दोष को नुकसान नहीं पहुँचाता। हम सिर्फ आतंकवाद का जवाब देते हैं।"

Created On :   1 Nov 2025 11:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story