बड़ा हादसा टला: मैक्सिको से अमेरिका जा रहा जेटब्लू एयरलाइंस का विमान फ्लोरिडा में करानी पड़ी आपातकालीन लैंडिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में एक बड़ा विमान हादसा होते- होते टल गया। आपको बता दें मैक्सिको से अमेरिका जा रहा जेटब्लू एयरलाइंस प्लेन ने फ्लाइट के दौरान अचानक ऊंचाई से नीचे गिरने लगा, तेज गिरावट का सामना कर रहे प्लेन को अमेरिका के फ्लोरिडा में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस दौरान कई यात्री घायल हो गए। सभी यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हालंकि अभी तक कितने यात्री घायल हुए है, और उनको कितनी चोट आई है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई, अमेरिकी विमानन नियामक संस्था एफएए ने घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद जेटब्लू ने बयान जारी करते हुए विमान को सेवा से हटा दिया गया है और गिरावट के कारणों की जांच कराने की बात कहा। एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मिली जानकारी के मुताबिक कैंकून से न्यूयॉर्क जा रहा जेटब्लू का एयरबस ए320 विमान बीते दिन गुरूवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब दो बजे टैम्पा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। हवाई अड्डे पर ही चिकित्सा अधिकारियों ने यात्रियों और चालक दल का मेडिकल परीक्षण किया गया, कुछ को अस्पताल ले जाया गया।
Created On :   31 Oct 2025 8:51 AM IST












