Trump's Asian tour: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पहुंचे दक्षिण कोरिया, शी के साथ इन मुद्दों पर होगी चर्चा

डिजिटल डेस्क, सियोल। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एशियाई देशों के दौरे के दौरान, वे दक्षिण कोरिया पहुंच गए हैं। जहां पर उनकी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात होगी। इससे पहले ट्रंप ने जापान का दौरा किया था। ट्रंप और शी की ये मुलाकात साथउ कोरिया के बुसान में होने वाली है। चीनी विदेश मंत्रालय ने इस मुलाकात को लेकर बताया कि दोनों नेताओं बीच स्ट्रैटेजिक और लंबी अवधि के द्विपक्षीय मद्दों पर चर्चा करेंगे। यह बैठक एशिया पैसिफिक इकोनॉमिक कॉरपोरेशन (APEC) समिट से अगल होने वाली है।
यह भी पढ़े -ट्रंप ने 56वीं बार किया भारत-PAK सीजफायर करवाने का दावा, कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा, कहा - '56 इंच का सीना अब भी खामोश'
चीन और अमेरिका के बीच बनी सहमति के तहत चीनी राष्ट्रपति और ट्रंप की यह मुलाकात हो रही है। इसमें दोनों देशों के हितों वाले मुद्दों पर चर्चा होगी। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोउ जियाकुन ने कहा कि इस बैठक को फायदेमंद बनाने के लिए हम अमेरिका के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि दोनों देशों के संबंधों को एक नई उर्जा दी जा सके।
चीनी प्रवक्ता ने आगे बताया कि डिप्लोमेसी का दोनों देशों के बीच संबंधों में अहम योगदान रहा है। हालांकि, दोनों देशों के संबंध भारी टैरिफ और बीजिंग की जवाबी कार्रवाइयों के बीच विरोध का पेच फंसा हुआ है। इस बैठक में दोनों नेता के बीच चीन-अमेरिका के संबंधों से जुड़े रणनीतिक व दीर्घकालिन मुद्दों पर गहन चर्चा होगी।
यह भी पढ़े -भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर ट्रंप के बयान के बाद टेक्सटाइल और सी फूड से जुड़े शेयरों में आया उछाल
इन मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच होगी बातचीत
- ट्रंप और शी की मुलाकात 30 अक्टूबर को दक्षिण कोरिया के बुसान में होगी।
- मुख्य रूप से यह वार्ता व्यापार युद्ध को समाप्त करने पर चर्चा।
- अमेरिकी टैरिफ को कम करने।
- दोनों देशों के लिए कई फायदेमंद समझौते होंगे।
- अमेरिका चीन से दुर्लभ पृथ्वी धातुओं का निर्यात फिर से शुरू करने।
- टिकटॉक को अमेरिकी कंपनियों को बेचने का औपचारिक समझौते पर चर्चा।
- फेंटानिक तस्करी पर रोक लगाने।
- सोयाबीन व कृषि निर्यात को बढ़ाना।
Created On :   29 Oct 2025 7:23 PM IST












