अमेरिका-चीन संबंध: दक्षिण कोरिया के बुसान में ट्रंप और जिनपिंग के बीच हुई मुलाकात, दोनों नेताओं ने एक दूसरे की तारीफ की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 6 साल बाद दक्षिण कोरिया के बुसान में मुलाकात हुई है। ग्लोबल राजनीति के लिए दोनों नेताओं के बीच लंबे समय बाद हुई मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है, मुलाकात भी ऐसे समय पर हुई जब दोनों देशों के बीच व्यापार में टैरिफ को लेकर टकराव बना हुआ है। मुलाकात को लेकर दोनों नेताओं ने एक दूसरे की तारीफ की।
बैठक में ट्रंप और जिनपिंग अपने अपने प्रतिनिधिमंडलों के साथ शामिल हुए। बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा काफी लंबे वक्त के बाद से एक दोस्त के साथ रहना बहुत सम्मान की बात है। चीन के प्रसिद्ध और आदरणीय राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ, हम पहले ही कई बातों पर सहमत हो चुके हैं, और अभी कुछ और बातों पर सहमत होंगे।
ट्रंप ने जिनपिंग को एक महान देश का लीडर बताया। दोनों देशों के संबंधों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा मुझे लगता है कि हमारे बीच लंबे समय तक शानदार संबंध बने रहेंगे। जिनपिंग का हमारे साथ रहना अमेरिका और हमारे लिए सम्मान की बात है।
मुलाकात से पहले ट्रंप ने कहा हमारी मुलाकात बहुत सफल रहने वाली है। वे बहुत कठोर और प्रबल वार्ताकार हैं, हम एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। हमारे बीच हमेशा से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं।
Created On :   30 Oct 2025 8:23 AM IST












