Trump-Jinping Meeting: साउथ कोरिया में ट्रंप और शी की सीधी मुलाकात, अमेरिका ने घटाया टैरिफ, चीन ने रेयर अर्थ मिनरल्स के प्रतिबंधों को किया कमजोर, जानें और क्या?

डिजिटल डेस्क, सियोल। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एशियाई देशों के दौरे के दौरान साउथ कोरिया पहुंचे, जहां पर आज गुरुवार को उनकी सीधी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात हुई। यह दोनों नेताओं की मुलाकात आमने-सामने 6 साल बाद हुई हैं। इस दौरान राष्ट्रपतियों ने लंबे से उलझे हुए मुद्दों को हल कर लिया है। इसी के साथ टैरिफ घटाने पर भी सहमति बन गई हैं। वहीं, चीन के रेयर अर्थ निर्यात और सोयाबीन खरीदी के लिए भी चीन मान गया है। यह दावा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया है।
चीन-अमेरिका के संबंधों की अच्छी शुरुआत
अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से ट्रेड युद्ध जारी है। लेकिन, इस बैठक के बाद यह टेंशन कम होते हुए नजर आ रही है। दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक बातचीत चली। इसके बाद ट्रंप ने बताया कि चीन पर लगाए गए अमेरिकी टैरिफ को 10 फीसदी तक कम किया जाएगा। यानी अमेरिका ने चीन पर 57 फीसदी से घटकर 47 प्रतिशत हो जाएगा। ट्रंप ने इस मीटिंग को शानदार बताया है और कहा कि दोनों देशों के संबंधों में एक अच्छी शुरुआत है।
अमेरिका को हुआ फायदा
यह बैठक सकारात्मक होने की वजह से अमेरिका को तीन तरह से लाभ होने वाला है। पहला फायदा टैरिफ कटौती की वजह से चीन से आयातित इंडस्ट्रियल और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के दाम घट जाएंगे। इससे अमेरिकी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों की लागत में कमी आएगी। इस वजह से महंगाई को कंट्रोल करने में सहायता मिलेगी। वहीं, चीन से अमेरिकी सोयाबिन खरीदी की बात मनवाने से किसानों के अरबों डॉलर का मार्केट मिलेगा। बता दें कि ट्रंप टैरिफ के बाद से चीन ने सोयाबिन की खरीदी बिल्कुल बंद कर दी थी।
यह भी पढ़े -अमेरिका और दक्षिण कोरिया में हुई बड़ी डील, ट्रंप ने परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी बनाने की दी मंजूरी
चीन ने भी टैरिफ के जवाब में लगाए थे कड़े प्रतिबंध
ट्रंप ने बताया कि चीन अब रेयर अर्थ मिनरल्स पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने के लिए तैयार हो गया है। चीन ने अपने रेयर अर्थ पर प्रतिबंध टैरिफ के जवाब में लगाया था। इसके बाद अमेरिका ने चीन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी। जिसके लिए 1 नवंबर की तारीख भी तय कर दी थी, लेकिन, अब दोनों देशों के बीच सुलह हो गई है और चीन ने प्रतिबंध हटाने के लिए सहमति दे दी है।
Created On :   30 Oct 2025 7:27 PM IST












