- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- रविंद्र जडेजा ने हाल में नहीं की...
फैक्ट चेक: रविंद्र जडेजा ने हाल में नहीं की पीएम मोदी से मुलाकात, पुरानी तस्वीर के जरिए फैलाया जा रहा भ्रम

- रविंद्र जडेजा की तस्वीर वायरल
- पीएम मोदी से मुलाकात करने आ रहे हैं क्रिकेटर नजर
- रिवर्स सर्च में पता चला सच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में क्रिकेटर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देखा जा सकता है। यूजर्स इस पोस्ट को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह तस्वीर हालिया है। आपको बता दें कि, यह फोटो हाल फिलहाल का नहीं बल्कि साल 2023 का है।
क्या हो रहा है वायरल?
'Yaduvanshi Ankush Yadav' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर कर लिखा, रवींद्र जडेजा और रीवाबा जडेजा की पीएम मोदी से खास मुलाकात! क्रिकेट और राजनीति के दो चमकते सितारे एक ही फ्रेम में! क्या चल रहा है गुजरात की नई राजनीति में?”
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें नवभारत टाइम्स की वेबसाइट मिली जहां यही घबर 16 मई 2023 को पब्लिश की गई थी। यहां से मिली जानकारी के मुताबिक, स्टार भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और उनकी पत्नी रीवाबा जडेजा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) से मुलाकात की। आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स से है। यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसी वजह से रविंद्र जडेजा दिल्ली में हैं। उनकी पत्नी रीवाबा ने गुजरात चुनाव में भाजपा की टिकट पर जीत हासिल की थी। वह अभी जामनगर नॉर्थ की विधायक हैं।
Created On :   21 July 2025 12:15 PM IST