फैक्ट चेक: नोएडा की सोसायटी में पत्थरबाजी का ये वीडियो हालिया नहीं बल्कि सालों पुराना है, कहीं आप भी तो नहीं हो गए भ्रमित?

नोएडा की सोसायटी में पत्थरबाजी का ये वीडियो हालिया नहीं बल्कि सालों पुराना है, कहीं आप भी तो नहीं हो गए भ्रमित?
  • नोएडा की सोसायटी का वीडियो वायरल
  • लोग पत्थरबाजी करते आ रहे हैं नजर
  • असल में 2017 की है घटना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में कुछ सिक्योरिटी गार्ड्स को पत्थ फेंकते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह घटना नोएडा की एक सोसायटी ही है। लोगों का कहना है कि एक घर में बांग्लादेश की मुस्लिम महिला काम करने आती थी जिस पर चोरी का आरोप लगाया गया। इसके बाद उसकी बस्ती से आने वाली बाकी महिलाओं को भी काम करने से रोका गया। मना करने के बाद भी महिलाएं काम पर घुस आईं जिसके बाद यह बवाल हो गया। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह से गलत है। लोग जिस क्लिप को हाल फिलहाल का बता कर शेयर कर रहे हैं वह असल में साल 2017 का है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Vinay Pawar' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा, नोएडा की पॉश कालोनी महागुन सोसाइटी। एक परिवार जिसके यहां एक बांग्लादेशी मुस्लिम महिला घरेलू नौकरानी का काम करती थी,उन्होंने नौकरानी से शक के आधार पर पिछले काफी दिनों से घर से गायब हो रही छुटपुट वस्तुओं और पिछले दिन गायब हुए 10000 रूपये के विषय में पूछताछ की। पहले तो नौकरानी ने साफ़ मना कर दिया पर जब परिवार ने चोरी करते हुए उसकी CCTV रिकार्डिंग का सबूत अपने पास होने की बात कही तो उसने 10000 रूपये चोरी करना स्वीकार कर लिया और अगले दिन पैसे लेकर आने को कहकर अपने घर लौट गयी। परंतु परिवार ने यह बात सोसाइटी में बता दी पूरी सोसाइटी में पास की बांग्लादेशी बस्ती की बहुत सारी महिलाएं काम करती हैं पूरी सोसाइटी ने कल से उन्हें काम पर आने से मना कर दिया फलस्वरूप। आज 12 जुलाई को प्रातः 6 बजे वह औरत अपनी पास ही में बसी बांग्लादेशियों की बस्ती से सैंकड़ो लोगों की भीड़ लेकर महागुन सोसाइटी में पहुँचती है और वो भीड़ पूरी सोसाइटी में आतंक मचा देती है “लूट लो मार दो” की आवाजें आने लगती हैं घरों और गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू हो जाती है बाकि आप वीडियो में देख सकते हैं। कुल मिलाकर अगर आप इस घटना से सबक लेते हैं तो अपने घरों से इन बांग्लादेशी और जेहादी तत्वों को निकालिये वर्ना किसी दिन आप भी भुगतेंगे। हम लोग ही इन्हें अपने घरों में घुसाते हैं।

यह भी पढ़े -क्या 30 सितंबर के बाद से ATM से ₹500 के नोट निकालना बंद हो जाएंगे? जानें वायरल हो रहे दावे का सच

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने स्क्रीनशॉट्स निकाल कर गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें INDIA TODAY की वेबसाइट मिली। यहां पर हमें इसी घटना से जुड़ी खबर मिली जिसे 2017 में ही अपलोड कर दिया गया था। यहां लिखा है- नोएडा की महागुन मॉडरेन सोसाइटी में घरेलू कामगारों की एक हिंसक भीड़ द्वारा विरोध प्रदर्शन और पथराव के बाद, पुलिस को दंगे जैसी स्थिति को संभालना पड़ा। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, दो विरोधाभासी बातें सामने आईं। इस मामले के बारे में आपको जो कुछ भी जानना जरूरी है, वह यहां है।

Created On :   20 July 2025 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story