- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- क्या 30 सितंबर के बाद से ATM से...
PIB Fact Check: क्या 30 सितंबर के बाद से ATM से ₹500 के नोट निकालना बंद हो जाएंगे? जानें वायरल हो रहे दावे का सच

- ₹500 के नोट को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मैसेज
- प्रेस सूचना ब्यूरो ने किया फैक्ट चेक
- वायरल मैसेज को बताया फर्जी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ मैसेज वायरल होते हैं जिनमें कोई सच्चाई नहीं होती। लेकिन, कुछ लोग इन्हें सच मान लेते हैं। ऐसा ही एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) मार्च 2026 तक 500 रुपये के नोटों का प्रचलन बंद करने की तैयारी कर रहा है।
इस मैसेज में लिखा है, "RBI ने सभी बैंकों से 30 सितंबर 2025 तक ATM से 500 के नोट निकालने बंद करने को कहा है। लक्ष्य है कि 31 मार्च 2026 तक सभी बैंकों के ATM का 75% और फिर 90% ATM निकाल दिया जाए। आगे चलकर ATM से केवल 200 और 100 के नोट ही निकलेंगे। इसलिए अभी से अपने पास मौजूद 500 रुपये के नोटों को बंद कर दें।"
पड़ताल - भारत सरकार के प्रेस इंफॉर्मेंशन ब्यूरो यानी पीआईबी ने वायरल हो रहे मैसेज की सच्चाई लोगों के सामने लाने के लिए इसका फैक्ट चेक किया है। एजेंसी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इस मैसेज को पूरी तरह फर्जी बताया है। साथ ही कहा कि आरबीआई की तरफ से इस तरह का कोई निर्देश नहीं दिया गया है। 500 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।
ऐसे कराएं फैक्ट चैक
अगर आपके पास भी इस तरह के कोई मैसेज आते हैं तो आप उसकी सच्चाई जानने के लिए लिए फैक्ट चेक पीआईबी के माध्यम से करा सकते हैं। इसके लिए आपको पीआईबी के ऑफिशियल वेबसाइट https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना होगा। इसके अलावा आप वाट्सएप नंबर +918799711259 या ईमेल आईडी pibfactcheck@gmail.com पर भी मैसेज या वीडियो भेज कर फैक्ट चेक करा सकते हैं।
Created On :   17 July 2025 12:09 AM IST