दैनिक भास्कर हिंदी: फैशन न्यूज: 5 ट्रेंडी हेयर स्टाइल फॉर ब्राइडल लुक

June 28th, 2019

डिजिटल डेस्क। शादी के मौके पर दुल्हन का सजना-संवरना तो बनता है, वो भी सबसे हटके। जहां बात सजने-संवरने की हो वहां हेयरस्टाइल की बात भला कैसे न हो। आजकल आप देख रहे होंगे कि एक से बढ़कर एक नई-नई हेयरस्टाइल निकल रही हैं जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं। शादी में मेहंदी से लेकर हल्दी तक कई सारे फंक्शन होते हैं और आप हर फंक्शन में एक अलग हेयरस्टाइल बना सकती हैं। तो चलिए हम आपको कुछ खास हेयरस्टाइल्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें करके आप दिख सकती हैं सबसे अलग और बेहद खूबसूरत।