Karwachauth 2025: करवाचौथ पर दिखना है बहुत ही शानदार और खूबसूरत, तो इन साड़ियों को जरूर करें ट्राई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। करवाचौथ का खास त्योहार कुछ ही दिनों में आने वाला है। इस त्योहार में मार्केट में अलग ही रौनक नजर आती है। यह सिर्फ पति की लंबी उम्र की कामना का पर्व ही नहीं, बल्कि अब एक खास लाइफस्टाइल और फैशन ट्रेंड भी बन गया है। इस बार करवा चौथ पर साड़ियों के नए-नए डिजाइन और स्टाइल्स ने महिलाओं को खासा आकर्षित किया है। पारंपरिक लुक को बरकरार रखते हुए डिजाइनर अब साड़ियों में थोड़ा फैशन का तड़का लगा रहे हैं, जिससे महिलाएं पूजा में संस्कारी भी दिखें और स्टाइलिश भी।
परंपरा के साथ ट्रेंडिंग
करवा चौथ पर साड़ी पहनना हमेशा से शुभ माना जाता है, खासकर लाल, मैरून और सिंदूरी रंगों को। लेकिन इस बार बाजारों में सिर्फ पारंपरिक रंग ही नहीं, बल्कि पेस्टल, गोल्डन, ड्यूल टोन और मेटालिक शेड्स में भी साड़ियां उपलब्ध हैं। डिजाइनर साड़ियों में जरी, गोटा-पत्ती, सीक्विन और हैंड एम्ब्रॉएडरी जैसे काम का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो पुराने और नए फैशन का सुंदर मेल पेश करता है।
हल्के कपड़ों और प्री-ड्रेप्ड स्टाइल की मांग
पिछले कुछ वर्षों में महिलाओं की पसंद में बदलाव आया है। अब भारी-भरकम रेशमी साड़ियों की जगह हल्के जॉर्जेट, ऑर्गेंजा और नेट फैब्रिक का चलन बढ़ गया है। साथ ही, “प्री-ड्रेप्ड साड़ी” यानी पहले से तैयार पल्लू और प्लेटों वाली साड़ियों की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है। यह न सिर्फ पहनने में आसान हैं, बल्कि पूरे दिन पूजा और रस्मों में भी आरामदायक रहती हैं।
बॉलीवुड से प्रेरित फैशन
इस साल साड़ियों के डिजाइनों पर बॉलीवुड का भी गहरा असर देखने को मिल रहा है। दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसे सितारों की तरह पहनी गई ट्रेडिशनल लेकिन मॉडर्न साड़ियों की नकल बाजार में खूब बिक रही है। कई ब्रांड्स ने करवा चौथ के लिए विशेष “सेलिब्रिटी कलेक्शन” भी लॉन्च किया है।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   2 Oct 2025 6:13 PM IST