- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- 4.520 किलो के शिशु ने जीती जिंदगी...
Pune City News: 4.520 किलो के शिशु ने जीती जिंदगी की जंग

भास्कर न्यूज, पुणे। जन्म के बाद से 4.520 किलो के बच्चे को तरह-तरह की समस्याओं के कारण जीवन संघर्ष करना पड़ रहा था। नवजात को 20 अक्टूबर को जन्म के तुरंत बाद गंभीर स्थिति में मंगलवार पेठ स्थित कमला नेहरू अस्पताल के एनआईसीयू नवजात अतिदक्षता विभाग में भर्ती किया गया था। वहां डॉक्टरों की टीम ने बेहतर इलाज कर बच्चे को ठीक कर दिया। 12 नवंबर को शिशु का स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुआ।
जन्म के समय शिशु का वजन 4.520 किलोग्राम था, जबकि सामान्यतः नवजात का वजन 2.5 किलो के आस-पास होता है। उसे जन्म के पहले ही दिन शरीर में शुगर की कमी और बड़े आकार के कारण भी दिक्कतें शुरू हो गई थीं। डॉक्टरों ने तुरंत बच्चे का इलाज शुरू किया। कुछ ही दिनों में बच्चे का ब्लड, शुगर स्तर सामान्य होने लगा और उसे पूर्ण रूप से दूध पिलाया जाने लगा, लेकिन सास लेने में कठिनाई होने के कारण बच्चे को वेंटिलेटर और सी-पैप सपोर्ट पर रखा गया। छह दिन तक वेंटिलेशन देने के बाद धीरे-धीरे बच्चे को ऑक्सीजन हुड पर शिफ्ट किया गया और फिर वह बिना सपोर्ट सिस्टम के सांस लेने लगा। लगातार निगरानी और उच्चस्तरीय उपचार के बाद अब शिशु पूरी तरह स्वस्थ है, स्वयं दूध पी रहा है और सामान्य रूप से सांस ले रहा है। अब उसका वजन भी सामान्य होने लगा है। बच्चे के इलाज में एनआईसीयू टीम, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. स्मिता सांगड़े, डॉ. रशीदा आरसीवाला और नर्सिंग स्टाफ ने सहयोग दिया। उपचार प्रक्रिया अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. प्रशांत बोढ़े के मार्गदर्शन में की गई।
Created On :   13 Nov 2025 3:08 PM IST












