Pune News: पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के यूनिट फ्लैग को मान्यता

पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के यूनिट फ्लैग को मान्यता
सात साल बाद पुलिस आयुक्तालय को स्वतंत्र यूनिट फ्लैग उपलब्ध हुआ

भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय की स्थापना के सात साल बाद पुलिस आयुक्तालय को स्वतंत्र यूनिट फ्लैग उपलब्ध हुआ है। पुलिस आयुक्त विनयकुमार चौबे के फॉलोअप के कारण पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने 10 नवंबर को यूनिट फ्लैग को मान्यता दी है।

महाराष्ट्र पुलिस बल में विभिन्न जिलों और आयुक्तालयों के पुलिस बलों को पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा यूनिट फ्लैग को मान्यता देकर अधिकृत किया गया है। इन घटक झंडों का उपयोग महाराष्ट्र पुलिस कर्तव्य मेला और अन्य राज्यस्तरीय पुलिस प्रतियोगिताओं में भाग लेते समय किया जाता है। पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय की स्थापना 15 अगस्त-18 को हुई थी। अब तक आयुक्तालय को यूनिट फ्लैग उपलब्ध नहीं हुआ था। इस बात को ध्यान रखते हुए पुलिस आयुक्त विनयकुमार चौबे ने पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय के यूनिट फ्लैग का रेखाचित्र तैयार करके उसकी मंजूरी के लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक को रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, जिसे पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने मान्यता दे दी है।

Created On :   13 Nov 2025 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story